नई दिल्ली: भारत में स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या में जबरदस्त बढ़ोतरी हो रही है. यही कारण है कि देश और दुनिया की तमाम स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों की नजर भारतीय बाजार पर है. कुछ साल पहले तक लोगों में 4G स्मार्टफोन को लेकर काफी क्रेज था, लेकिन अब लोगों में 5G स्मार्टफोन को लेकर क्रेज बढ़ रहा है. पिछले साल से लेकर अब तक भारतीय बाजार में तमाम 5G स्मार्टफोन लॉन्च हो चुके हैं. आपको ऐसे 5G स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कीमत सबसे कम है. यह स्मार्टफोन जबरदस्त फीचर्स से लैस हैं.


Realme X7


रियलमी के इस स्मार्टफोन को भारत का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन माना जा रहा है. इस फोन की कीमत 19,999 रुपए है. स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो यह काफी जबरदस्त स्मार्टफोन है. इसमें 6.43 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले के साथ 6GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया गया है. इसके अलावा इस फोन में MediaTek Dimensity 800U प्रोसेसर दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 64 MP+8MP+2MP का रियर कैमरा सेटअप और 16 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसमें 4310 mAh की बैटरी है, जो 50 W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.


Xiaomi Mi 10i


चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी भारत में शानदार 5G स्मार्टफोन उतार चुकी है. शाओमी के इस फोन की कीमत 21,999 रुपए है और यह देश में दूसरा सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन है. इस फोन में 6.67 इंच की डिस्प्ले के साथ 6GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया गया है. इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 750G प्रोसेसर है. फोन में 108 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा सेटअप और सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. इस स्मार्टफोन में 4820 mAh की दमदार बैटरी है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.


OnePlus Nord


वनप्लस कंपनी के कई 5G स्मार्टफोन इस वक्त भारतीय बाजार में धूम मचा रहे हैं. कंपनी ने महंगे और मिडिल सेगमेंट के कई स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं. इनमें वनप्लस नॉर्ड सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन है. इसकी कीमत ₹27,999 है. फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.44 इंच की डिस्प्ले के साथ 12GB रैम और 256GB स्टोरेज दिया गया है. इसमें 48MP+8MP+5MP+2MP का जबरदस्त रीयर कैमरा सेटअप और 32MP+8MP का डुअल फ्रंट कैमरा है, जो बेहतरीन सेल्फी के लिए दिया गया है. फोन में 4115 mAh की बैटरी दी गई है जो 30W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.