फ्री में मिलेगा Netflix, Prime Video और Hotstar, इस प्लान से करें महीने का रिचार्ज
Airtel के एक ऐसे प्लान के बारे में बता रहे हैं जिसमें आपको मुफ्त में नेटफ्लिक्स हॉटस्टार और प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन मिलेगा. अगर आप ओटीटी कंटेंट देखने को शौकीन हैं तो यह प्लान शानदार है.
Netflix, Amazon Prime Video और Disney+ Hotstar ये सभी बड़े OTT प्लेटफार्म पासवर्ड शेयरिंग को रोकने के लिए कड़े कदम उठा रही हैं. ऐसे में सभी OTT के लिए यूजर्स को अलग-अलग सब्सक्रिप्शन खरीदना पड़ रहा है. आपको Airtel के एक ऐसे प्लान के बारे में बता रहे हैं जिसमें आपको मुफ्त में नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार और प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन मिलेगा. अगर आप ओटीटी कंटेंट देखने को शौकीन हैं, तो यह प्लान आपके लिए शानदार है. एयरटेल के पास दो ऐसे पोस्टपेड प्लान हैं, जिसमें Netflix, Amazon Prime और Disney+ Hotstar तीनों का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है. आइए डिटेल में बताते हैं आपको इन प्लान्स के बारे में:
Airtel का 1199 रुपये का प्लान
एयरटेल का 1199 रुपये का पोस्टपेड प्लान 1 रेगुलर और 3 फ्री एड- ऑन सिम के साथ आता है. इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस मिलते हैं और प्लान में कुल 240 GB महीने का डेटा मिलता है, जिसमें 150GB प्राइमरी सिम के साथ और हर एड-ऑन कनेक्शन को 30GB डेटा मिलता है. इसमें 200GB डेटा रोलओवर की सुविधा भी मिलती हैं.
इस प्लान में लोगों को कई सारे ओटीटी बेनिफिट्स भी मिलते हैं, जिसमें Netflix बेसिक का मंथली सब्सक्रिप्शन, 6 महीने के लिए Amazon Prime की मेंबरशिप और 1 साल के लिए Disney+ Hotstar mobile सब्सक्रिप्शन मिलता है. प्लान में हैंडसेट प्रोटेक्शन, एयरटेल एक्सट्रीम प्ले और विंक प्रीमियम भी शामिल है.
1499 रुपये का Airtel प्लान
एयरटेल के इस 1499 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान में 1 रेगुलर और 4 एड-ऑन सिम मिलते हैं. इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस मिलते हैं. इसके साथ ही प्लान में कुल 320GB मंथली डेटा मिलता है, जिसमें 200GB डेटा प्राइमरी कनेक्शन को और हर एड-ऑन कनेक्शन को 30GB डेटा मिलता है.
वहीं OTT प्लेटफार्म के सब्सक्रिप्शन की बात कि जाए तो इस प्लान में ग्राहकों को ढेर सारे ओटीटी बेनिफिट्स भी मिलते हैं, जिसमें Netflix Standard का मंथली सब्सक्रिप्शन, 6 महीने के लिए Amazon Prime मेंबरशिप और 1 साल के लिए Disney+ Hotstar mobile सब्सक्रिप्शन शामिल है.
ये भी पढ़ें-
Free Fire Max में प्रीमियम Skin को पाने का मौका, नए Academy Ring इवेंट की हुई शुरुआत