भारत में है एशिया की सबसे सस्ती लैपटॉप की मार्केट, किलो के भाव में मिलते हैं लैपटॉप
Cheap Laptop Market: देश की राजधानी दिल्ली में नेहरु प्लेस मार्किट में कई ऐसी दुकानें है जहां लैपटॉप की कीमत 5000 रुपये में शुरू होती है.
Cheapest Laptop Market: किसी भी लैपटॉप की कीमत उसके फीचर्स पर निर्भर होती है. जितने अच्छे कंफीग्रेशन उतनी ज्यादा कीमत. हालांकि हर कोई चाहता है कि उसे कम से कम कीमत में बेहतर से बेहतर लैपटॉप मिले. किसी अच्छे और फास्ट प्रोसेसर वाले लैपटॉप की कीमत भी 30,000 से 50,000 रुपये की लपेट में होती है. ऐसे में, कम बजट वाले लोगों के हाथ बस निराशा लगती है. मगर सोचिये अगर यही लैपटॉप आपको 5-7 हजार रुपये प्रति किलो में मिल जाए तो? दरअसल, भारत की राजधानी दिल्ली में एक ऐसी जगह है जहां अच्छे लैपटॉप कम कीमत में मिलते हैं.
सस्ती लैपटॉप मार्केट
देश की राजधानी दिल्ली में नेहरु प्लेस मार्किट में कई ऐसी दुकानें है जहां लैपटॉप की कीमत 5000 रुपये में शुरू होती है. आपको बता दें कि नेहरू प्लेस का बजाए भारत ही नहीं बल्कि एशिया का सबसे बड़ा और सस्ता बाजार है. इस मार्केट में आपको किसी भी कंपनी का लैपटॉप या कोई भी गैजेट्स डिवाइस कम कीमत में मिल जाएगा. इसके साथ ही, यहां पर लैपटॉप से जुड़ी एक्सेसरीज भी काफी कम कीमत में मिल जाती. हालांकि इस मार्केट से कुछ खरीदते समय आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए.
इन बातों का रखें ख्याल
- बाजार में कई दुकाने हैं जो सेकंड हैंड सामान बेचती हैं. ऐसे में खरीदने से पहले अन्य दुकानों में गैजेट्स की कीमत पता कर लें.
- सामान खरीदने के लिए किसी ऐसे शख्स को अपने साथ ले जाएं जिसे टेक्नोलॉजी का अच्छा ज्ञान और गैजेट्स की अच्छी पहचान रखता हो, जिससे खराब सामान घर न आ जाए.
- किसी भी डिवाइस को खरीदने से पहले अच्छी तरह से जांच और चेक कर लें.
- लैपटॉप खरीदने से पहले उसे कुछ देर चलाएं और डिवाइस मैनेजर में जाकर उसका कॉन्फिग्रेशन भी चेक कर लें.
नेहरू प्लेस, दिल्ली में लैपटॉप की कीमतें
किसी भी लैपटॉप की कीमत लैपटॉप के ब्रांड, कॉन्फ़िगरेशन और सुविधाओं के आधार पर भिन्न हो सकती हैं. सामान्य तौर पर, आप 5 हजार रुपये में लैपटॉप पा सकते हैं. यहां हम फीचर्स के आधार पर कुछ लैपटॉप की कीमतें बता रहे हैं.
- 4GB रैम, 1TB हार्ड डिस्क, और Intel Celeron या Pentium प्रोसेसर जैसे फीचर्स वाले एंट्री-लेवल लैपटॉप नेहरू प्लेस में लगभग 20,000 रुपये से 25,000 रुपये में मिल सकते हैं.
- 8GB या 16GB RAM, 256GB या 512GB SSD, और Intel Core i5 या i7 प्रोसेसर जैसे बेहतर स्पेसिफिकेशंस वाले मिड-रेंज लैपटॉप 40,000 रुपये से 60,000 रुपये में मिल जाते हैं.
- 16GB या 32GB RAM, 1TB या अधिक SSD, डेडिकेटेड ग्राफिक्स कार्ड और Intel Core i9 प्रोसेसर जैसे हाई-एंड लैपटॉप की कीमत लगभग 1,00,000 या अधिक हो सकती है.
हालांकि, यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि कॉन्फ़िगरेशन और विक्रेता के आधार पर कीमतें अलग हो सकती हैं, और खरीदारी करने से पहले कई विक्रेताओं में कीमतों की तुलना करना हमेशा याद रखें.
यह भी पढ़ें - पेशाब से चार्ज कर सकते हैं अपना स्मार्टफोन, ये है तरीका