Primebook 4G: अगर आप महंगे लैपटॉप नहीं खरीद सकते या अपने लिए एक मोबाइल फोन के बजट में नया लैपटॉप ढूंढ रहे हैं तो शार्क टैंक आपके लिए एक बढ़िया लैपटॉप लेकर आया हैं. दरअसल, शार्क टैंक सीजन 2 में Primebook 4G लैपटॉप पेश किया गया था जिसके बाद इसे फंड किया गया और अब ये फाइनली बिक्री के लिए उपलब्ध है. यह एक एंड्रॉइड बेस्ड लैपटॉप है जो स्कूली बच्चों और ऑफिस के कामकाज के लिए बेस्ट है. सबसे खास बात ये है कि इस लैपटॉप को आप 15,000 रुपये से भी कम में खरीद सकते हैं. इस लैपटॉप की सेल 11 मार्च से शुरू होगी जिसे आप ई कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीद पाएंगे.
Primebook 4G के को-फाउंडर और सीएमओ अमन वर्मा ने कहा कि इस लैपटॉप को विशेषकर उन बच्चों के लिए लांच किया गया है जो महंगे लैपटॉप नहीं खरीद सकते. आज लर्निंग ऑनलाइन हो चुकी है इसलिए ये जरूरी है कि सभी बच्चों तक लैपटॉप या अन्य गैजेट्स पहुंच सके ताकि वो अपने भविष्य को बेहतर बना सकें. अमन वर्मा ने ये भी कहा कि करीब 23 करोड़ से ज्यादा बच्चे ऐसे हैं जिनके पास लैपटॉप का एक्सेस नहीं है इसीलिए कंपनी ने ये सस्ता लैपटॉप लॉन्च किया है ताकि हर किसी तक गैजेट पहुंच पाए और वे इससे अपने भविष्य को बेहतर और अपने सपनो को पंख दे पाएं. यानि कुल मिलाकर, ये लैपटॉप उन लोगों के लिए लॉन्च किया गया है जो महंगे लैपटॉप नहीं खरीद सकते.
इतनी है कीमत
Primebook 4G लैपटॉप पहले 16,990 रुपये में लिस्ट किया गया था. हालांकि फिलहाल कंपनी डिस्काउंट रेट पर इसे 14,990 में दे रही है. कंपनी ने बताया कि प्राइमबुक 4G लैपटॉप बेहद हल्का और कनविनियंट है और अलग-अलग एजुकेशनल परपज के लिए बेस्ट है. लैपटॉप की बिक्री के लिए कंपनी ने फ्लिपकार्ट के साथ पार्टनरशिप की है साथ ही 24 महीने की नो कॉस्ट ईएमआई (No-Cost-EMI) भी बनाई है ताकि हर बच्चा लैपटॉप को खरीद सके.
लैपटॉप की खासियत
Primebook 4G वायरलेस सिम कार्ड के साथ आता है ताकि आप इंटरनेट के साथ आसानी से कनेक्ट कर पाएं. लैपटॉप एंड्रॉइड 11 पर बेस्ड PrimeOS पर काम करता है. PrimeOS में लगभग 200 से ज्यादा एजुकेशनल ऐप्स टेस्ट किए गए हैं और आप प्राइम स्टोर के जरिए 10,000 से ज्यादा ऐप्स डाउनलोड कर सकते हैं. इस लैपटॉप में आप मल्टीपल विंडो भी ओपन कर सकते हैं ताकि आप एक समय पर कई काम कर पाएं. Primebook 4G में आपको मीडियाटेक MT8788 प्रोसेसर मिलता है जो 64GB स्टोरेज के साथ आता है. स्टोरेज को आप 200GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं.
सस्ते में खरीद सकते हैं Lenovo IdeaPad Slim 3 Chromebook
इसी तरह आप सस्ते में Lenovo IdeaPad Slim 3 Chromebook को ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन से खरीद सकते हैं. ये लैपटॉप 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 18,615 रुपये है. एक बार चार्ज करने पर ये लैपटॉप 10 घंटे तक यूज किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: कर रहे हैं OnePlus Nord CE 3 का इन्तजार? लॉन्च से पहले जरा इसके स्पेक्स और कीमत जान लीजिए