Lava's 5G Phone: आ गया सबसे सस्ता 5G Smartphone, जानिए बैटरी, फीचर्स से लेकर कीमत तक सबकुछ
Lava Blaze 5G: इसकी कीमत लगभग 10,000 रुपये होगी और यह इस महीने दिवाली के आसपास प्री-ऑर्डर (Pre-Order) के लिए उपलब्ध हो जायेगा.
Lava Blaze 5G Launched: लावा (Lava) ने भारतीय मोबाइल कांग्रेस (Indian Mobile Congress) में ब्लेज 5जी (Blaze 5G) स्मार्टफोन लॉन्च करने की घोषणा की. इससे पहले पिछले महीने ही लावा (Lava) ने अपने ब्लेज प्रो (Blaze Pro) स्मार्टफोन को भी लॉन्च किया था और अब इसी के अपग्रेडेड वेरिएंट लावा ब्लेज 5G को लॉन्च करेगी. लावा ब्लेज (Lava Blaze) इस साल जुलाई में लॉन्च किया गया था. कंपनी के मुताबिक, लावा ब्लेज 5G भारत में सबसे किफायती 5G स्मार्टफोन है. लावा के पिछले साल लॉन्च हुए AGNI 5G के बाद यह दूसरा 5G कम्पेटिबल फोन है.
Lava Blaze 5G Price
कंपनी ने भी तक लावा ब्लेज 5जी (Lava Blaze 5G) की कीमत की पुष्टि नहीं की है. हालांकि, कंपनी ने यह जरूर कहा कि इसकी कीमत लगभग 10,000 रुपये होगी और यह इस महीने दिवाली के आसपास प्री-ऑर्डर (Pre-Order) के लिए उपलब्ध हो जायेगा. Lava Blaze 5G स्मार्टफोन को ब्लू (Blue) और ग्रीन (Green) जैसे रंगों में उपलब्ध कराया जाएगा.
Lava Blaze 5G Specifications
Lava Blaze 5G में 6.5 इंच का एलसीडी (LCD) डिस्प्ले है जिसमे आपको 720x1600 पिक्सेल के एचडी+ रिजॉल्यूशन, 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और वाटरड्रॉप नॉच मिल रहा है. इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर मिल रहा है. कैमरा की बात करें तो बैक पैनल में एक रेक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल है जिसमें एक 50MP का मुख्य सेंसर, एक डेप्थ लेंस और एक मैक्रो यूनिट शामिल है. सेल्फी के लिए फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया जा रहा है.
Lava Blaze 5G Battery
लावा ब्लेज 5G (Lava Blaze 5G) एक डाइमेंशन 700 प्रोसेसर पर काम करता है जिसमे आठ 5G बैंड के लिए सपोर्ट मिलता है. यह 3GB वर्चुअल रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ 4GB रैम पैक करता है. स्मार्टफोन एंड्रॉइड 12 ओएस के साथ आता है. Lava Blaze 5G में 5,000mAh की दमदार बैटरी यूनिट है. इसके अलावा, इसमें कनेक्टिविटी के नाम पर डुअल सिम, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और एक 3.5 मिमी ऑडियो जैक जैसे फीचर्स भी शामिल हैं.
JioBook Laptop: Jio जल्द लॉन्च करेगा JioBook, काफी कम होगी 4जी इनेबल्ड लैपटॉप की कीमत
Motorola ने लॉन्च की Smart TV Series, मात्र 10,999 रुपये में मिलेगा दमदार साउंड और शानदार डिस्प्ले