Oppo SmartWatch Launch : भारत में बजट फोन सेगमेंट में अपनी खास जगह बना चुकी ओप्पो (Oppo) स्मार्टवॉच बाजार में भी अपना दबदबा कायम करना चाहती है. इसी कड़ी में कंपनी ने पिछले दिनों भारत में Oppo Watch Free को लॉन्च किया है. इस स्मार्टवॉच (Smartwatch) में कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं. इनमें सबसे खास है इसका नींद और खर्राटों को मॉनिटर करना. आइए विस्तार से जानते हैं कि इस स्मार्टवॉच में और क्या खास है.


इस स्मार्टवॉच में क्या है खास


इस स्मार्टवॉच (Smartwatch) में आपको 1.64-इंच (280x456 पिक्सल) का AMOLED डिस्प्ले मिलेगा. खास बात ये है कि यह स्मार्टवॉच एंड्रॉयड (Android) और आईओएस (iOS) दोनों को सपोर्ट करता है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें Bluetooth v5.0 का सपोर्ट मिलता है. कंपनी ने फिटनेस लवर्स का खास ध्यान रखते हुए इसमें 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स की सुविधा दी है. बात अगर बैटरी की करें तो इसमें आपको 230mAh की बैटरी मिलती है जो फास्ट चार्जिंग (Fast Charging) को सपोर्ट करती है. कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में यह स्मार्टवॉच 14 दिन तक चलेगी.


हार्ट रेट और ब्लड ऑक्सीजन सेंसर जैसे फीचर भी


ओप्पो (Oppo) ने इस स्मार्टवॉच में हार्ट रेट सेंसर और ब्लड ऑक्सीजन सेंसर जैसे फीचर दिए हैं. इसके जिस फीचर की सबसे ज्यादा चर्चा है वो है इसका नींद और खर्राटों को भी मॉनिटर करना. कंपनी का दावा है कि यह घड़ी 50 मीटर तक वॉटरप्रूफ है. इसका एंबिएंट लाइट सेंसर इसे और खास बनाता है. अगर इस स्मार्टवॉच की कीमत की बात करें तो यह 5,999 रुपये है. इसे इंडिया में फिलहाल सिंगल ब्लैक कलर वेरिएंट में उतारा गया है. 


ये भी पढ़ें


Google Account: गूगल अकाउंट पर अपनी पर्सनल डिटेल्स कैसे छुपाएं, ये है पूरा प्रोसेस


Online Shopping Tips: ऑनलाइन शॉपिंग से पहले इन बातों का रखें ध्यान, बचेगा पैसा, नहीं होगी रिटर्न की किचकिच