Cheapest vs costliest iPhone: कीमत, परफॉर्मेंस, बैटरी से लेकर कैमरा तक, सब कुछ जानिए
एप्पल ने iPhone SE को पिछले साल लॉन्च किया था. ये फिलहाल कंपनी का सबसे सस्ता iPhone है. इसे आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या एप्पल स्टोर से खरीद सकते हैं.
iPhone 15 Pro Max vs iPhone SE: एप्पल ने सितंबर महीने में आईफोन 15 सीरीज लॉन्च की है. सीरीज का सबसे टॉप मॉडल iPhone 15 प्रो मैक्स है जिसकी कीमत 1,99,900 रुपये है. हालांकि ये कीमत इसके 1TB वेरिएंट की है. आज इस लेख में हम एप्पल के सबसे सस्ते और महंगे आईफोन का कंपैरिजन करने वाले हैं. ध्यान दें, हम उन मॉडल को कंपेयर कर रहे हैं जिन्हें एप्पल ऑफीशियली अपनी आधिकारिक वेबसाइट और एप्पल स्टोर पर बेचता है.
इस लेख में हम दोनों मॉडल का कैमरा, परफॉर्मेंस, बैटरी, कीमत, सॉफ्टवेयर, बूट टेस्ट और डिजाइन और बिल्ड क्वॉलिटी पर बात करेंगे.
IPhone SE 2022 vs iPhone 15 Pro Max
Boot Test: बूट टेस्ट की बात करें तो दोनों मॉडल लगभग एक ही समय पर बूट हो जाते हैं. हालांकि नया मॉडल थोड़ा ज्यादा समय लेता है क्योंकि ये एप्पल का लेटेस्ट वर्जन है और इसमें हैवी ऐप्स मौजूद हैं.
डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी की बात करें तो iPhone SE 2022 मॉडल में आपको एल्युमिनियम राउंड एज फ्रेम मिलता है. फ्रंट और बैक में आपको ग्लास मिलता है. इसका वजन 144 ग्राम है जबकि iPhone 15 Pro Max की बात करें तो इसमें आपको टाइटेनियम फ्रेम, ग्लास बैक और फ्रंट में सिरेमिक शील्ड मिलती है. इस मोबाइल फोन का वजन 221 ग्राम है.
IPhone SE में आपको 4.7 इंच की स्टैंडर्ड एलसीडी डिस्प्ले 60hzके रिफ्रेश रेट के साथ मिलती है जबकि iPhone 15 Pro Max में आपको 6.7 इंच OLED प्रमो मोशन डिस्प्ले 120hz के डिस्प्ले और डायनामिक आइलैंड के साथ मिलती है. IPhone SE में आपको ip67 की रेटिंग मिलती है जबकि iPhone 15 Pro Max में ip68 की रेटिंग दी गई है.
कैमरा की बात करें तो iPhone SE में आपको 12MP का सिंगल कैमरा मिलता है जबकि iPhone 15Pro Max में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 48MP का मेन कैमरा, 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 5x जूम के साथ 12MP का टेलीफोटो कैमरा है. फ्रंट कैमरा की बात करें तो iPhone SE में आपके 7MP का कैमरा मिलता है जबकि iPhone 15 Pro Max 15 में 12MP का कैमरा और ऑटो फोकस के साथ दिया गया है.
परफॉरमेंस की बात करें तो iPhone SE में आपको a15 बायोनिक चिप मिलती है जो कंपनी ने iPhone 15 और 14 में भी दी है. यानी इस फोन की परफॉर्मेंस शानदार है. इस मॉडल में 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ 128GB और 256GB का भी वेरिएंट मिलता है. iPhone 15 Pro Max की बात करें तो इसमें आपको कंपनी की लेटेस्ट a17 प्रो चिप मिलती है जो 3 नैनोमीटर पर बेस्ड है और इसमें आपको 8GB रैम और 256GB से लेकर 1TB तक का स्टोरेज वेरिएंट मिलता है.
बैटरी की बात करें तो iPhone SE में आपको 2018 एमएएच की बैटरी मिलती है जबकि iPhone 15 Pro Max में आपको 4441 एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है. नए मॉडल में आपको यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलता है जबकि पुराने मॉडल में लाइटनिंग पोर्ट दिया गया है.
सॉफ्टवेयर सपोर्ट की बात करें तो क्योंकि iPhone 15 Pro Max इस साल लॉन्च हुआ है तो आपको नए मॉडल में एक साल ज्यादा का सॉफ्टवेयर सपोर्ट कंपनी देगी. फिलहाल दोनों ही फोन iOS 17 पर चलते हैं. दोनों ही फोन 5G सपोर्टेड हैं. इसके अलावा iPhone SE में आपको टच आईडी मिलती है जबकि नए मॉडल में फेस अनलॉक की सुविधा दी गई है.
कीमत की बात करें तो iPhone SE के 64GB वेरिएंट की कीमत 49,900 रुपये है जबकि iPhone 15 Pro Max के 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,59,900 रुपये है.
कुल मिलाकर दोनों स्मार्टफोन में कैमरा, बैटरी, कीमत, डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी में बहुत बड़ा अंतर है. हमारी सलाह ये है कि आप iPhone SE लेने की बजाय इसी प्राइस रेंज में iPhone 13 या 14 की तरफ देखना चाहिए क्योंकि फेस्टिवल सेल पर इसी रेंज में ये फोन दिए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें:
iPhone में ऐप स्टोर के अलावा भी दूसरे ऐप्स कर पाएंगे डाउनलोड, iOS 17.2 में मिलेगा ऑप्शन