कोविड-19 की वजह से इन दिनों लोग सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप पर लोग अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के कनेक्ट रहते हैं. ऐसे में हम दूसरो की प्रोफाइल और स्टेटस भी चेक करते रहते हैं. हम जिसका व्हाट्सऐप स्टेट चैक करते हैं उसे ये पता चल जाता है कि किस-किस ने उसका व्हाट्सऐप स्टेटस चेक किया है. ऐसे में कई बार हम स्टेटस चेक तो करना चाहते हैं, लेकिन ये भी चाहते हैं कि सामने वाले को इसका पता भी न लगे. तो आज हम आपको व्हाट्सऐप की एक ऐसी ही ट्रिक के बारे में बता रहे हैं. जिससे आप किसी का भी व्हाट्सऐप स्टेटस देख सकते हैं और सामने वाले को पता भी नहीं चलेगा.
आपको अपने व्हाट्सऐप पर इस ट्रिक को यूज करने के लिए Read receipt फीचर का इस्तेमाल करना होगा. जिससे हमें पता चलता है कि मैसेज रिसीवर तक पहुंच है या नहीं. मैसेज पढ़ने के बाद ये टिक मार्क ब्लू कलर का हो जाता है. अगर Read receipt फीचर को डिसेबल कर दिया जाए तो मैसेज भेजने पर सिर्फ टिक मार्क दिखाई देगा. उसे ये पता नहीं चलेगा कि मैसेज पढ़ा या नहीं. इसके अलावा अगर आपको WhatsApp Status को बिना पता चले देखना है तो आपको इस फीचर को डिसेबल करना होगा. ऐसा करने से आप किसी का स्टेटस देखेंगे तो उसे पता नहीं चलेगा लेकिन इससे आप भी ये नहीं जान पाएंगे कि आपका स्टेटस किसने देखा है. आइये जानते हैं रीड रिसिप्ट फीचर को कैसे डिसेबल करें.
1– Read receipt फीचर को डिसेबल करने के लिए सबसे पहले व्हाट्सऐप की सेटिंग ओपन करें
2– सेटिंग में आपको अकाउंट सेक्शन पर जाकर प्राइवेसी पर क्लिक करना है
3– यहा आपको Read receipt का ऑप्शन दिखाई देगा इसे आपको डिसेबल करना है.
4- Read receipt फीचर को डिसेबल करने के बाद आप जिस किसी का भी व्हाट्सऐप स्टेटस देखेंगे उन्हें इसका पता नहीं चलेगा.
5- हालांकि आप भी यह नहीं पता कर पाएंगे कि आपका स्टेटस किसने देखा है.