Smartphone: मोबाइल फोन हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है. रिक्शा चलाने वाले व्यक्ति से लेकर बड़ी-बड़ी कंपनी को ऑपरेट करने वाले व्यक्ति के लिए ये एक अहम गैजेट है. बाजार में 10,000 रुपये से लेकर कई लाख तक के स्मार्टफोन मौजूद हैं. आज इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि एक अच्छा स्मार्टफोन वर्तमान समय के हिसाब से किसे कहा जाएगा. अच्छे स्मार्टफोन से हमारा मतलब है कि एक ऐसा स्मार्टफोन जो बढ़िया कैमरा, दमदार बैटरी, अच्छे स्टोरेज और ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता हो.
होने को तो बाजार में 5 से 8,000 रुपये से स्मार्टफोन मिलने शुरू हो जाते हैं लेकिन इनमें समस्या ये है कि इनमें आपको स्टोरेज, ऑपरेटिंग सिस्टम, कैमरा आदि के साथ कॉम्प्रोमाइज करना पड़ता है. आज समय-समय पर मोबाइल ऐप्लीकेशन के अपडेट आते रहते हैं और यदि ऐसे में आपका स्मार्टफोन अच्छा या कम स्टोरेज वाला है तो ये जल्दी फुल हो जाएगा और बार-बार हैंग करने लगेगा. इसी तरह अगर स्मार्टफोन की रैम कम है तो सॉफ्टवेयर को अपडेट करने में भी कई तरह की परेशानी आएगी. कैमरा और बैटरी कम होने पर ये आपको दूसरी तरह की दिक्कतें देगा.
इसे कहा जाएगा एक अच्छा फोन
आज के हिसाब से एक अच्छा उसे कहा जाएगा जिसमें कम से कम 6GB रैम और 64 या 128GB का इंटरनल स्टोरेज हो. ऐसा इसलिए क्योंकि इस स्पेसिफिकेशन में आप आसानी से नए ऐप्स और सॉफ्टवेयर अपडेट आदि सारे काम बिना मोबाइल फोन के हैंग हुए कर पाएंगे. इसी तरह कैमरा को देखें तो कम से कम 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा आपके स्मार्टफोन में होना चाहिए ताकि आप वेबकैम से जुड़े काम आसानी से कर पाए. मोबाइल फोन ऐसा लें जिसमें 5000 एमएएच की बैटरी कम से कम मिले और ये फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती हो. अगर बैटरी फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट नहीं करती है तो फिर आपके फोन को चार्ज होने में कई घंटे लगेंगे जो आज के हिसाब से ओल्ड फैशन कहलाएगा. प्रोसेसर भी स्नैपड्रैगन या मीडियाटेक का स्मार्टफोन में होना चाहिए. यदि कोई स्पेसिफिक काम के लिए फोन ले रहे हैं तो फिर उसमें उस हिसाब का प्रोसेसर होना चाहिए ताकि आपको काम-काज में कोई दिक्कत न आए.
यदि ये सभी स्पेक्स आपके स्मार्टफोन में हैं तो वह एक अच्छा स्मार्टफोन कहलाया जाएगा और ये आपको 4 से 5 साल का बढ़िया सपोर्ट हर मामले में प्रदान करेगा. जबकि कम बजट वाले फोन या कम स्पेसिफिकेशन वाले फोन आपको कई चीजों में समय के साथ परेशानी दे सकते हैं. हमारे द्वारा बताए गए स्पेक्स वाले फोन आपको बाजार में 15 से 20 के हजार बीच में आसानी से मिल जाएंगे.
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा बने JioCinema के ब्रांड एंबेसडर