Whtas Communities Feature: हाल ही में वाट्सएप ने अपने प्लेटफॉर्म के लिए कुछ जबरदस्त फीचर्स को शामिल करते हुए, पोल और कम्युनिटी फीचर का एलान किया है. इसके साथ साथ वीडिओ कालिंग और ग्रुप में सदस्यों को जोड़ने की संख्या में भी बढ़ोत्तरी कर दी है. हम आपको वॉट्सऐप अपडेट के नए फीचर्स के बारे में विस्तार से जानकारी देने जा रहे हैं.


ग्रुप में जोड़ सकेंगे 1,024 सदस्य


इसी साल मई में वाट्सएप ने अपने प्लेटफॉर्म में अपडेट करते हुए ग्रुप एडमिन को 512 सदस्यों को जोड़ने की अनुमति दी थी. अब फिर से कंपनी ने ग्रुप में जोड़ने वालों की संख्या में वृद्धि करते हुए 1,024 यानि दोगुनी कर दी है. अपने फ़ोन में वाट्सएप को अपडेट करते ही ये सुविधा उपलब्ध हो जाएगी.


वीडियो कॉल में एक बार में जुड़गे 32 सदस्य


वाट्सएप ने ग्रुप लिमिट में बढ़ोतरी करने के साथ ही ग्रुप में वीडियो कॉलिंग करने वालों की संख्या भी बढ़ा दी है. अब यूजर्स ग्रुप वीडियो कॉल में एक साथ 32 लोगों जोड़ पाएंगे. पहले ग्रुप वीडियो कॉल में केवल आठ लोग ही एक साथ जुड़ सकते थे.


कम्युनिटीज फीचर


कंपनी ने इस फीचर के लिए यूजर्स को हाई-लेवल की सिक्योरिटी और प्राइवेसी देने का दावा किया है. इस फीचर के जरिये आप कई ग्रुपों को एक साथ जोड़ सकते हैं. जिसकी पूरी रिस्पोंसिबिलिटी कम्युनिटीज बनाने वाले व्यक्ति (एडमिन) की होगी. एडमिन अपनी मर्जी से ग्रुप्स को अपनी पसंद की कम्युनिटी में जोड़ सकेंगे. साथ ही एडमिन के पास आपत्तिजनक चैट्स और मीडिया को सभी मेंबर्स के लिए डिलीट करने का अधिकार होगा.


पोल फीचर


वाट्सएप पर ग्रुप को बड़ा और बेहतर बनाने के साथ-साथ कंपनी ने एक और नया फीचर पेश किया है, जिसके जरिये यूजर्स ग्रुप चैट के अंदर पोल बना सकते हैं. इस फीचर में यूजर्स एक सवाल के जबाव में विकल्प के तौर पर 12 ऑप्शन दे सकते हैं. साथ ही रिजल्ट देखने के लिए 'व्यूस वोट्स' का विकल्प दिया गया है.


यह भी पढ़ें- 5जी सर्विस यूज करने में आ रही है दिक्कत तो फटाफट करें ये काम, फिर आपके मोबाइल में इंटरनेट भरेगा उड़ान