भारत में मोबाइल गेम पर ऑनलाइन गेम का क्रेज पिछले कुछ समय से बहुत तेजी से बढ़ा है. इसका सबसे ज्यादा असर बच्चों पर हुआ है. हाल ये हैं कि आपको हर दूसरा या तीसरा बच्चा मोबाइल में ऑनलाइन गेम खेलता हुआ मिल जाएगा. वहीं कई बार इन बच्चों को इन गेम्स से खेलने के लिए रोकना पेरेंट्स को भारी पड़ जाता है. ऐसा ही एक मामला गुजरात के सूरत से सामने आया है, जहां पिता ने जब 17 साल के बच्चे को ऑनलाइन गेम खेलने से मना किया तो उसने अपने पिता की गला दबाकर हत्या कर दी. 


मां ने बताई मौत की दूसरी वजह 
दरअसल सूरत शहर के इच्छापोर थाना इलाके के कवांस गांव में अर्जुन अरुण नाम के शख्स अपनी पत्नी डॉली और एक बच्चे के साथ रहते थे. दो दिन पहले उनकी पत्नी अरुण को अस्पताल लेकर पहुंची जहां डॉक्टर्स ने अरुण को मृत घोषित कर दिया. जब डॉक्टर्स ने डॉली ने से उनके पति की मौत का कारण पूछा तो उसने डॉक्टर्स को मौत की वजह चोट लगना बताई. 


पुलिस के सामने उगला राज़
इसके बाद जब अरुण की बॉडी का पोस्टमार्टम किया तो पता चला कि अरुण की मौत चोट की वजह से नहीं बल्कि गला दबाने से हुई है. हैरान कर देने वाले इस खुलासे के बाद डॉक्टर्स ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो बच्चे ने सारा राज उगल दिया. 17 साल के नाबालिग ने पुलिस को बताया कि उसके पिता हर वक्त उसे गेम खेलने को लेकर टोकते थे, जिससे नाराज होकर उसने अपने सोए हुए पिता की गला दबाकर हत्या कर दी. 


16 साल बच्ची ने किया सुसाइड
वहीं सूरत में ही मोबाइल को लेकर एक और दुखद मामला सामने आया है, जहां 16 साल की बच्ची ने मोबाइल न मिलने पर खुद को फांसी लगा ली. दरअसल घर वालों का कहना था कि मोबाइल की वजह से पढ़ाई नहीं हो पाती है इसलिए बच्ची से परिजनों ने मोबाइल ले लिया था और उसे वापस नहीं लौटाया, जिससे खफा होकर बच्ची ने कमरे में खुद को फांसी के फंदे पर लटकाकर जीवन लीला समाप्त कर ली.


ये भी पढ़ें


Explained: किस राज्य में कितनी आबादी पर कितनी मोबाइल यूजर्स हैं, यहां जानिए पूरी डिटेल्स


अब टेलीकॉम कंपनियां ग्राहकों को नहीं दे सकेंगी एक्सट्रा बेनिफिट्स, जानें क्या हैं TRAI की नई गाइडलाइंस