AI Child: आजकल भारत समेत पूरी दुनिया में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की काफी चर्चाएं हो रही है. आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यानी एआई की मदद से दुनियाभर की दिग्गज टेक कंपनियां नए-नए अविष्कार कर रही है और कई ऐसे फीचर्स और प्रॉडक्ट बना रही है, जो लोगों की लाइफस्टाइल को काफी बदल सकते हैं. इसी क्रम में चीन ने दुनिया का पहला एआई बच्चा बना दिया है. दरअसल, यह चीन के एआई डेवलपर्स द्वारा बनाई गई एक एआई बेबी गर्ल है, जिसका नाम Tong Tong रखा गया है.
AI बच्ची का नाम है Tong Tong
Tong Tong का हिंदी में अर्थ छोटी बच्ची होता है. एआई की मदद से बनाई गई इस बच्ची के बारे में दावा किया जा रहा है कि यह बिल्कुल इंसानों की तरह ही काम करती है और यूजर्स द्वारा पूछे गए सभी सवालों के जवाब भी तुरंत देती है. आइए हम आपको इस एआई बच्ची के बारे में बताते हैं.
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक बीजिंग इंस्टीट्यूट ऑफ जनरल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (BIGAI) के कंप्यूटर साइंटिस्ट्स ने एआई टेक्नोलॉजी की मदद से दुनिया की यह पहली एआई बच्ची को बनाया है. इसको बनाने के लिए कंप्यूटर वैज्ञानिकों के अलावा व्यावहारिक गणितज्ञ और संज्ञानात्मक एआई विद्वान झू सोंगचुन ने भी नेतृत्व किया था. ऐसा कहा जाता है कि झू सोंगचुन ने अपने इस इंस्टीट्यूट की स्थापना करने के लिए 2020 में कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, लॉस एंजिल्स में अपनी प्रोफेसरशिप छोड़ दी थी.
इमोशनल इंटेलीजेंस फीचर से लैस एआई बच्ची
चीन के इन वैज्ञानिकों ने इस एआई बच्ची के बारे में जानकारी दी है कि यह किसी 3-4 की बच्ची की तरह हरकतें करती है और इसके बातें सुनकर भी ऐसा लगेगा कि कोई 3-4 की बच्ची बात कर रही है. चीन के वैज्ञानिकों के मुताबिक यह एआई बच्ची एक ऑटोनोमस लर्निंग पर काम करती है और इसलिए बच्चों के आस-पास होने वाली चीजों को सीखती जाती है. वैज्ञानिकों ने इस एआई बच्ची को करीब 600 शब्द सिखाए हैं, और इसमें इमोशनल इंटेलीजेंस फीचर को फिट किया गया है. वैज्ञानिकों का कहना है कि यह बच्ची ऑटोनोमस लर्निंग टेक्नोलॉजी की मदद धीरे-धीरे और भी शब्द और इंसान के बच्चों द्वारा की जाने वाली एक्टीविटिज़ को देखेगी और सीखेगी.
चीन के वैज्ञानिकों की माने तो यह एआई बच्ची इंसानों को एक बार देखने के बाद उसे पहचान सकती है. इसका कॉमन सेंस भी लगभग इंसानों की तरह ही काम करता है. यह बच्ची हर तरह के इमोशन्स को भी दर्शाने में सक्षम है. यह बच्ची किसी इंसान की बच्ची की तरह हंसना, रोना, खेलना, उठना, बैठना आदि भी जानती है.