China Payment Technique: चीन अपने नए-नए अविष्कारों से लोगों को हैरान करता रहता है. इसी कड़ी में अब चीन ने पेमेंट तकनीक में फिर से एक बार लोगों को हैरान कर दिया है. दरअसल, पाकिस्तानी क्रिकेटर राणा हमजा सैफ ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया है जो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे चीन में हाथ लहराकर ही पेमेंट हो जाता है.


हथेली के जरिए हो जाता है पेमेंट






आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस वीडियो में क्रिकेटर हमजा और उनके साथी एक किराना दुकान पर जाते हैं जहां पर उन्हें पाम पेमेंट सिस्टम के बारे में दिखाया गया. यह वीडियो चीन के जुझोऊ शहर में बनाया गया है. वीडियो में बताया गया है कि अगर किसी भी हथेली रजिस्टर्ड है तो वह चीन में कहीं भी अपनी हथेली लहराकर पेमेंट कर सकता है.


पहले भी वायरल हुया था वीडियो


आपको बता दें कि सिर्फ सैफ का वीडियो ही नहीं, बल्कि इससे पहले भी पाम पेमेंट सिस्टम के कई वीडियो वायरल हुए थे. इससे पहले RPG ग्रुप के चेयरमैन हर्ष गोयनका ने भी अपने X हैंडर पर ऐसा ही एक वीडियो पोस्ट किया गया था. उस वीडियो में एक महिला ने बीजिंग मेट्रो में हथेली से पेमेंट करने लोगों को हैरान किया था. महिला ने उन्हें बताया कि चीन में कैशलेस पेमेंट काफी तेजी से फैला है. यहां पर लोग क्यूआर कोड और फेस रिकग्निशन तकनीक का काफी इस्तेमाल कर रहे हैं. वहीं अब हथेली से पेमेंट करना भी काफी तेजी से लोगों में फैल रहा है.


चीन अपने नए-नए अविष्कार करके पूरी दुनिया को चौंकाता है. वहीं डिजिटल पेमेंट में चीन काफी तेजी से आगे निकल चुका है. नए तरीकों से पेमेंट करने का तरीका चीन से शुरू होकर पूरी दुनिया में फैल जाता है.


यह भी पढ़ें:


Diwali 2024 Sale: ₹10,000 से भी कम में खरीदें बेस्ट 5G Phones, दोबारा नहीं मिलेगा ऐसा ऑफर!