जिस स्कैमर ने की 11 लाख रुपये की ठगी, उसी से प्यार कर बैठी महिला, जब खुला राज तो...
Cyber Crime News: इस महिला का नाम 'हू' है और यह महिला म्यांमार की रहने वाली है और उसने स्कैमर की कहानी पर विश्वास किया और उसकी मदद करने के लिए उसका साथ भी निभाया.
Stockhome Syndrome Case: चीन से स्टॉकहोम सिंड्रोम का एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक 40 साल की महिला इसका शिकार हो गई. महिला से स्कैमर ने 11 लाख रुपये की ठगी कर ली. इतनी बड़ी ठगी के बावजूद ये महिला स्कैमर के लिए पॉजिटिव सोच रख रहती थी. हैरान करने वाली बात ये है कि महिला ने बाद में उस स्कैमर का साथ देने शुरू कर दिया. वह स्कैमर के साथ मिलकर लोगों के साथ ठगी करने लगी.
जानिए पूरा मामला
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार, इस महिला का नाम 'हू' है और यह महिला म्यांमार की रहने वाली है और उसने स्कैमर की कहानी पर विश्वास किया और उसकी मदद करने के लिए उसका साथ भी निभाया. दरअसल, साल 2023 के मई महीने में एक डेटिंग ऐप से वह चेन नाम के शख्स से मिली. चेन ने हू को कहा था कि वह सीधा साधा इंसान है और उसने ये भी दावा किया था कि उसके पास अधिक tरिटर्न देने वाला इन्वेस्टमेंट अकाउंट है. एक दिन उसने हू को अकाउंट में इन्वेस्ट करने के लिए मना लिया. लेकिन एक दिन जब वह अकाउंट से पैसे नहीं निकाल पा रही थी तो पता चला कि उसके साथ स्कैम हो गया है.
चेन ने खुद को स्कैम में फंसने का किया दावा
चेन ने खुद को स्कैम में फंसने का दावा किया था. लेकिन उसने हू को इस परेशानी से बाहर निकालने का दावा किया. उसने कहा कि उसके पैसे लौटाने के लिए एक गिरोह को पैसे देने होंगे. इसके बाद दोनों के बीच ऑनलाइन बातचीत शुरू हुई और बात इस हद तक बढ़ गई कि दोनों एक दूसरे को पति पत्नी मानने लगे.
पुलिस ने हू को किया गिरफ्तार
पिछले साल 19 सितंबर को हू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. हू ने भी अपना अपराध स्वीकार कर लिया. पूरा मामला जानने के बाद लोग हैरानी जता रहे हैं. बता दें कि स्टॉकहोम सिंड्रोम किसी भी व्यक्ति की उस स्थिति को कहा जाता है जिसमें वह अपने साथ गलत करने वाले इंसान के लिए सहानुभूति रखने लगता है.
ये भी पढ़ें-