'आपका पैकेज आया है...' India Post का नाम लेकर लोगों को जाल में फंसा रहे चाइनीज हैकर्स, तुरंत करें ये काम
Package Scam: अगर आपके पास भी इंडिया पोस्ट की तरफ से किसी पैकेज कलेक्ट करने को लेकर मैसेज आता है तो इसकी जांच अच्छे से कर लें. क्योंकि हैकर्स इन्ही मैसेज के जरिए लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं.
India Post Phishing Scam: साइबर क्राइम के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. अब इसी कड़ी में एक नए स्कैम के बारे में पता चला है, जो कि चाइना-बेस्ड हैकिंग ग्रुप से जुड़ा है. यह ग्रुप स्मिशिंग ट्रायड के नाम से जाना जाता है जो कि भारत के लोगों को अपना शिकार बना रहा है. चिंता की बात यह है कि इस ग्रुप का टारगेट भारत सरकार की तरफ से ऑपरेट होने वाला पोस्टल सिस्टम (इंडिया पोस्ट) के यूजर्स हैं.
हैकर्स आईफोन यूजर्स को फेक मैसेज भेजकर कह रहे हैं कि आपका कोई पैकेज इंडिया पोस्ट पर आया है, जिसे आप कलेक्ट कर सकते हैं और इसके लिए मैलवेयर वेबसाइट्स का इस्तेमाल किया जा रहा है. ये ग्रुप जनवरी से एक्टिव है.
चाइना-बेस्ड हैकिंग ग्रुप जिन देशों को अपना शिकार बना रहा है, उनमें भारत, यूएस जैसे बड़े देशों के नाम शामिल हैं. भारत में फिशिंग कैम्पेन के जरिए लोगों को टारगेट किया जा रहा है तो वहीं यूनाइटेड स्टेट्स में ये नॉर्मल यूजर्स को अपना शिकार बना रहे हैं.
कैसे ग्रुप बना रहा यूजर्स को शिकार?
स्कैमर्स इंडियन यूजर्स को इंडिया पोस्ट की तरफ से आए फैक पैकेज का लालच देते हैं और यूजर्स से उनकी पर्सनल डिटेल्स और क्रेडिट कार्ड की इन्फॉर्मेशन मांगते हैं. इसके साथ ही यूजर्स को इसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है कि किसी के साथ भी अपनी पर्सनल जानकारी शेयर ना करें. इसके साथ ही तुरंत अपने आईफोन का पासवर्ड चेंज करें और स्ट्रॉन्ग पासवर्ड्स का इस्तेमाल करें.
हैकर्स आईफोन यूजर्स को iMessage के जरिये मैसेज भेजते हैं और फेक पैकेज के बारे में जानकारी देते हैं. अगर गलती से इन मैसेज को ओपन करने हैं तो आपके आपकी पर्सनल डिटेल और क्रेडिट कार्ड की जानकारी मांगी जाती है ताकि आपको साथ साइबर फ्रॉड किया जा सके.
यह भी पढ़ें:-
WhatsApp पर टिकट के साथ Delhi Metro कार्ड भी रिचार्ज करवा सकेंगे यात्री, DMRC ने शुरु की नई सर्विस