Chinese Smartphone: दुनियाभर में चीनी स्मार्टफोन और पर्सनल कंप्यूटर काफी लोकप्रिय हैं. कई लोग इनका प्रयोग करते हैं. हालांकि इस साल 2022 में अनुमान लगाया जा रहा है कि चीन में बनने वाले स्मार्टफोन (Smartphone) और पर्सनल कंप्यूटर (Personal Computer) के दबदबे में कमी आएगी. यह अनुमान रिसर्च फर्म गार्टनर (Gartner) ने अपनी एक रिपोर्ट में ज़ाहिर किया है. रिसर्च फर्म गार्टनर (Gartner) के अनुसार, चीन से दुनिया को शिपमेंट (Shipment) होने वाले स्मार्टफोन मार्केट में 18 फीसदी की कमी आ सकती है. आंकड़े बताते हैं कि चीन से दुनिया को सबसे ज्यादा स्मार्टफोन सप्लाई किए जाते है.
शिपमेंट में गिरावट की वजह
माना जा रहा है कि स्मार्टफोन और पर्सनल कंप्यूटर में गिरावट की वजह कोविड-19 है. दरअसल कोविड-19 प्रतिबंधों की वजह से चीन में आर्थिक गतिविधियों में कमी आई है. कोविड की लहर के समय चीन के सबसे बड़े कारोबारी शहर में लंबे वक्त तक कोविड प्रतिबंध लगाए गए, जिससे स्मार्टफोन और पर्सनल कंप्यटर की मैन्युफैक्चरिंग बड़े पैमाने पर प्रभावित हुई. अनुमान ज़ाहिर करते हुए रिसर्च फर्म गार्टनर (Gartner) ने कहा कि विश्वभर में स्मार्टफोन के शिपमेंट में 7 फीसदी की गिरावट आ सकती है. इसके अलावा सप्लाई चेन की वजह से शिपमेंट में कमी का अनुमान है. एक कारण रूस और यूक्रेन के बीच जारी संघर्ष को भी बताया जा रहा है. रूस और यूक्रेन के बीच जारी संघर्ष की वजह से भी स्मार्टफोन और पर्सनल कंप्यूटर की डिमांड पर असर देखने को मिल सकता है.
इतनी गिरावट का है अनुमान
पिछले कुछ समय से जियोपॉलिटिक्स में उथल-पुथल का दौर चल रहा है, जिससे महंगाई दर बढ़ी है. साथ ही करेंसी की कीमत एक जैसी नहीं है, जिससे सप्लाई चेन भी प्रभावित हो रही है. गार्टनर की रिपोर्ट के अनुसार, ग्लोबल कंप्यूटर शिपमेंट में इस साल 9.5 फीसदी की गिरावट का सकती है. हालांकि यह केवल अनुमान है. वहीं, स्मार्टफोन और पीसी शिपमेंट में गिरावट की वजह स्मार्टफोन कंपनियों के हालिया प्रदर्शन भी रहे हैं. चिप मेकर कंपनियां लंबे वक्त से शिपमेंट में कमी के बारे में बता रही हैं. वहीं, यदि कंपनियों की आर्थिक तौर पर सेहत दुरुस्त होती है, तो शिपमेंट में बदलाव भी संभव है.
WhatsApp Feature : व्हॉट्सएप ला आ रहा धमाकेदार फीचर, आपकी जगह आपका डिजिटल अवतार करेगा काम