Which Fridge is Best for Your Home: गर्मी के इस सीजन में अगर आप नया फ्रिज (Refrigerator) खरीदने की सोच रहे हैं, लेकिन बहुत सारे ऑप्शन में कंफ्यूज हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है. आज आपको इंडियन मार्किट में काफी सारे फीचर्स वाले फ्रिज मिल जाएंगे, जैसे- सिंगल डोर, डबल डोर, कनवर्टिबल फ्रिज और यहां तक कि मिनी फ्रिज भी. तो आगे जानिए किन बातों का ध्यान रखते हुए आपको फ्रिज खरीदना चाहिए और आपकी जरूरत या बजट के हिसाब से आपके लिए कौन सा मॉडल सबसे अच्छा रहेगा.
फ्रीज हमेशा परिवार के सदस्यों के संख्या के हिसाब से चुनें, अगर आपके परिवार में 2-3 लोग हैं तो 150-200 लीटर की कैपेसिटी वाला फ्रिज आपके लिए काफी होगा. अगर आपके परिवार में 4-5 लोग हैं तो आपकी फैमिली के लिए 200-250 लीटर वाली कैपेसिटी का फ्रिज कारगर रहेगा और अगर आपके परिवार में 5 से ज्यादा सदस्य हैं तो कोशिश करें कि 250 लीटर से ज्यादा कैपेसिटी वाला फ्रिज खरीदें.
कैपेसिटी के साथ आपको यह भी चुनना पड़ेगा कि कौन से टाइप का फ्रिज आपके लिए सबसे ज्यादा काम का रहेगा. मार्केट में अभी कई प्रकार के फ्रिज मौजूद हैं जैसे Single Door, Double Door और Convertible.
जानें कौन सा फ्रीज आपके लिए रहेगा बेहतर
सिंगल डोर (Single Door) फ्रिज उन घरों के लिए बेस्ट है जिनमें जगह की थोड़ी दिक्कत है और फैमिली में कम लोग हैं. यह फ्रिज थोड़ी बेहतर पावर रेटिंग के साथ आते हैं पर आज भी इनके कई मॉडल्स में मैन्युअल डिफ्रॉस्ट (Defrost) की ज़रूरत पड़ती है.
डबल डोर (Double Door) फ्रिज में आपको ज्यादा स्टोरेज स्पेस देखने को मिलती है. यह सिंगल के डोर के मुकाबले ज्यादा बिजली का इस्तेमाल करता है. लेकिन इसमें आपको मैन्युअल डिफ्रॉस्ट की जरूरत नहीं पड़ती.
कन्वर्टेबल (Convertible) फ्रिज में एक बहुत बड़ी खासियत है. आप इसके फ्रीजर (Freezer) को एक नार्मल फ्रिज की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं और साथ ही जब चाहे फ्रिज को भी फ्रीजर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं. आमतौर पर यह नॉर्मल फ्रिज से ज्यादा महंगा आता है.
रेटिंग चेक कर लें फ्रीज
अगर आपके पास ऑप्शन हो और साथ ही आपका बजट भी हो तो इन्वर्टर फ्रिज लें. यह फ्रिज नॉर्मल फ्रिज से कम बिजली का इस्तेमाल करते हैं और साथ ही इन्वर्टर पर भी चल सकते हैं. खरीदने से पहले एक चीज़ का खासा ध्यान रखें कि Refrigerator की BSE एनर्जी रेटिंग क्या है. इलेक्ट्रिकल एप्लायंस को 1 से लेकर 5 स्टार तक की रेटिंग दी जाती है. यह रेटिंग आपको बताती है कि फ्रिज कूलिंग करने के साथ आपकी कितनी बिजली बचाएगा. जितने ज्यादा स्टार होंगे इसका यह मतलब होगा कि वह फ्रिज उतनी ज्यादा बिजली बचाएगा. साथ ही आप जितने अच्छे ब्रांड का फ्रिज खरीदेंगे आपको उतनी ही ज्यादा अच्छी सर्विस और ज्यादा वारंटी भी मिलेगी.
ये भी पढ़ें-
आपके पास है 5G फोन लेकिन नहीं मिल रही सुपरफास्ट स्पीड? तुरंत कर लें ये जरूरी काम