Twitter Blue tick: ट्विटर पर आज हमे यदि कोई भी टॉपिक सर्च करना होता है तो हम # का इस्तेमाल करते हैं. हैशटैग के जरिए किसी भी सब्जेक्ट को सर्च करना आसान हो जाता है. पहली बार ट्विटर पर हैशटैग 2007 में Chris Messina के कहने पर यूज किया गया था. इसके बाद ये इतना पॉपुलर हुआ कि आज तमाम सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर हैशटैग का ही इस्तेमाल किया जाता है. बीते दिन ट्विटर से फ्री वाले ब्लू टिक हटाए जा चुके हैं. अब प्लेटफार्म पर ब्लू टिक पाने के लिए ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन लेना अनिवार्य है.



इस बीच ये खबर सामने है कि Chris Messina ने ट्विटर को अलविदा कह दिया है. यानि वे प्लेटफार्म को छोड़ने वाले है. The verg को दिए गए एक इंटरव्यू में क्रिस मेसिना ने कहा कि ट्विटर अब पहले जैसा नहीं रहा. साथ ही वेरिफिकेशन के तरीके को जिस तरह मस्क ने हैंडल किया है वो भी ठीक नहीं है. दरअसल, क्रिस मेसिना का फ्री वाला ब्लू टिक ट्विटर ने हटा दिया था जिसके बाद उन्होंने ये फैसला लिया है. फिलहाल ट्विटर पर उनका अकाउंट मौजूद है लेकिन अब ये प्राइवेट है और उन्होंने प्रोफाइल के डिस्क्रिप्शन में Goodbye लिखा है.




ये भी है एक वजह


Chris Messina ने कुछ समय पहले सुर्ख़ियों में चल रहे ChatGPT से एक ऐसा ट्वीट लिखने को कहा था जिसका रिप्लाई एलन मस्क दें. इसके जवाब में चैट जीपीटी ने Chris Messina को एक ट्वीट लिखकर दिया. जब Messina ने ये ट्वीट ट्विटर पर पोस्ट किया था तो इसके जवाब में एलन मस्क ने कहा कि उन्हें हैशटैग पसंद नहीं है.


यह भी पढ़ें: एक या दो नहीं बल्की Acer ने एकसाथ लॉन्च किए 6 नए लैपटॉप, एडिटर या Vlogger हैं तो जरूर जान लें स्पेक्स