क्रिसमस का दिन आ गया है और बधाइयों का सिलसिला जारी है. लोग सोशल मीडिया के जरिये एक-दूसरे को इसकी बधाई दे रहे हैं. यह ईसाई धर्म का सबसे बड़ा और साल का आखिरी त्योहार होता है. दुनियाभर के कई देशों में इसे खूब धूमधाम से मनाया जाता है. दुनिया के कई शहर इस त्योहार पर दुल्हन की तरह सजे होते हैं. अगर आप इस त्योहार पर अपने दोस्तों को बधाई देना चाहते हैं तो WhatsApp के जरिये ऐसा कर सकते हैं.
WhatsApp पर कैसे भेजें क्रिमस के स्टिकर्स?
WhatsApp क्रिसमस के मौके पर बधाई देने के लिए स्पेशल स्टिकर्स पैक प्रदान करती है. अगर आप सोच रहे हैं कि ये कैसे डाउनलोड किए जा सकते हैं तो बता दें कि इसका तरीका बहुत आसान है. कुछ ही स्टेप्स फॉलो कर इन्हें डाउनलोड किया जा सकता है. एक बार डाउनलोड होने के बाद आप इन्हें दोस्तों को भेज सकते हैं.
ये है डाउनलोड करने का तरीका
क्रिसमस स्टिकर्स डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले WhatsApp पर जाएं और कोई भी चैट खोलें. इसके बाद GIF आइकन के पास बने स्टिकर आइकन पर टैप करें. अब स्टिकर सेक्शन में ऊपर बने + पर टैप करें. इसके बाद नीचे जाकर 'गेट मोर आइकन' का ऑप्शन दिखेगा. इस पर टैप करने से आप गूगल प्ले स्टोर पर चले जाएंगे. यहां क्रिसमस स्टिकर पैक सर्च कर उसे डाउनलोड कर लें. डाउनलोड होने के बाद पैक को ओपन कर 'एड टू व्हाट्सऐप' कर लें. इसके बाद फिर से चैट पर आएं और स्टिकर आइकन पर टैप करें. यहां आपको डाउनलोड हुए सारे स्टिकर्स मिल जाएंगे. इन स्टिकर्स की मदद से आप अपने दोस्तों को क्रिसमस की बधाई दे सकते हैं.
क्रिसमस स्टिकर्स की तरह इसी तरीके से आप नए साल के स्टिकर डाउनलोड कर सकते हैं. अब नया साल भी आने वाला है तो आप इन स्टिकर से अपने दोस्तों और जानने वालों को बधाई दे सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
क्या Android और iPhone यूजर्स से अलग-अलग किराया वसूलती है Uber? कंपनी ने बता दिया सच