अगर आप चाहते हैं कि आपके रोजमर्रा में काम आने वाले डिवाइस जैसे स्मार्टफोन, लैपटॉप और कंप्यूटर अच्छे ढंग से काम करें तो आपको इनकी सही तरीके से देखभाल करनी होगी. अक्सर कंप्यूटर में बहुत सारी जंक फाइल्स स्टोर हो जाती हैं, जिससे पीसी बहुत ही स्लो काम करने लगता है, साथ ही इस तरफ हमारा ध्यान भी जल्दी से नहीं जाता है. आज हम आपको बताएंगे कि कैसे बहुत ही आसान तरीके से कंप्यूटर में मौजूद जंक फाइल्स को डिलीट कर सकते हैं. आइए जानते हैं इसका पूरा प्रोसेस.


Window PC में से ऐसे डिलीट करें Junk फाइल्स
 
Junk फाइल्स डिलीट करने के लिए सबसे पहले स्टार्ट मैन्यू में जाएं
अब यहां आप जैसे ही cmd टाइप करेंगे आपको Cammand Prompt window का ऑप्शन दिखेगा.
इस ऑप्शन पर क्लिक करके इसे ओपन करलें.
अब यहां टेम्परेरी फाइल्स को चेक करने के लिए Cammand Prompt window में %SystemRoot%explorer.exe %temp% एंटर करें.
अब आपके सामने जंक फाइल्स आ जाएंगी, इन्हें ctrl+A दबाकर All select करलें.
इतना करने के बाद सभी को डिलीट कर दें.
वहीं आप अगर बिना किसी prompt के जंक फाइल डिलीट करना चाहते हैं तो आपको ये किसी कमांड एंटर करनी होगी. cleanmgr /verylowdisk /e


फिशिंग से बचने के लिए यह तरीका अपनाएं
किसी भी अनजान नंबर से आया हुआ कॉल अगर आपकी किसी भी निजी जानकारी जैसे  बैंक यूजर आई, लॉग इन आईडी, पासवर्ड, ओटीपी, यूनिक रजिस्ट्रेशन नंबर, कार्ड पिन, सीवीवी और आधर कार्ड के बारे में पूछता है तो आपको सावधान होने की जरूरत है. आप ऐसे किसी कॉल में अपनी कोई भी जानकारी शेयर नहीं करें और तुरंत कॉल के बारे में रिपोर्ट करें या फिर अपने बैंक को इस बात की जानकारी दें. इसके साथ ही अपने बैंक खाते की रकम भी तुरंत चैक कर लें. अगर आप उसमें किसी तरह की कटौती पाते हैं तो बैंक को उसकी शिकायत जरूर कर दें. 


ये भी पढ़ें


Work from Home के लिए ये हैं बेस्ट लैपटॉप, कंटेंट और वीडियो एडिटिंग में मिलती है शानदार परफॉरमेंस


क्या होती है Vishing? कैसे इसके जरिए आपको बनाया जाता है ठगी का शिकार, इससे बचने का तरीका जानें