होली पर लेनी है शानदार सेल्फी, तो खरीदें ये ड्यूल सेल्फी कैमरा फोन
अगर आप सेल्फी के शौकीन है और अपने फोन से शानदार फोटोग्राफी करना चाहते हैं तो ये हैं बेस्ट ड्यूल सेल्फी कैमरा. आप इन फोन को खरीदकर प्रोफेशनल कैमरा जैसी फोटोग्राफी कर सकते हैं.
होली हो या दिवाली आजकल हर मौके पर लोग सेल्फी लेते हैं. ऐसे में अगर आप भी सेल्फी के शौकीन हैं तो हम आपको ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं जिनमें आपको शानदार सेल्फी कैमरा मिलेगा. सेल्फी के बढ़ते ट्रेंड को देखते हुए मोबाइल कंपनियां अब अच्छी क्वालिटी का फ्रंट कैमरा दे रही हैं. ऐसे कई लेटेस्ट स्मार्टफोन हैं जिनमें आपको ड्यूल सेल्फी कैमरा और मल्टी रियर कैमरा वाले फंक्शन मिलेंगे. हम आपको 5 बेस्ट सेल्फी कैमरा वाले स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं. ये आपके बजट में भी होंगे और अच्छी क्वालिटी की पिक्चर भी देंगे.
1- Poco X2- शाओमी के सब ब्रांड Poco के स्मार्टफोन Poco X2 स्मार्टफोन में भी आपको शानदार कैमरा मिलता है. फोन में ड्यूल फ्रंट कैमरा दिया गया है. 6.67 इंच का फोन का डिस्प्ले है जो पंच होल कैमरा सेट अप के साथ दिया गया है. इस फोन का प्राइमेरी फ्रंट कैमरा सेंसर 20 मेगापिक्सल और सेकेंडरी कैमरा सेंसर 2 मेगापिक्सल है.
2- Realme X50 5G- सेल्फी के शौकीन लोगों के लिए रियलमी का ये स्मार्टफोन काफी अच्छा है. फोन में 6 कैमरे दिए गए हैं जिसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 8 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. रियर में 64 मेगापिक्सल का मेन कैमरा है इस फोन में आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 का प्रोसेसर मिलता है. फोन में 6.44-inch Super AMOLED डिस्प्ले दी गई.
3- Oppo Reno 4 और Reno 4 pro- ओप्पो रेनो 4 स्मार्टफोन में 48MP IMX586 f/1.7 प्राइमरी कैमरा मिलता है, जो 8 मेापिक्सल के 119-degree ultra-wide-angle लेंस और 2 मेगापिक्सल का ब्लैक एंड वाइट सेंसर के साथ आता है. रेनो 4 प्रो स्मार्टफोन में भी 48MP IMX586 का कैमरा ओआईएस के साथ आता है. इसके अलावा फोन में 12MP IMX708 1.4μm 120-degree ultra-wide-angle f/2.2 लेंस और एक 13MP f/2.4 telephoto लेंस मिलता है. दोनों ही स्मार्टफोन में लेजर फोकस सेंसर दिया गया है
4- Samsung Galaxy S10plus- अगर आपका बजट थोड़ा ज्यादा है को आप Samsung Galaxy S10+ स्मार्टफोन भी खरीद सकते हैं. फोन में न सिर्फ आपको शानदार कैमरा मिलेगा बल्कि सभी लेटेस्ट फीचर्स मिलेंगे. सेल्फी के शौकीन लोगों के लिए फोन में ड्यूल फ्रंट कैमरा सेटअप दिया गया है. इस फोन के फ्रंट में 10+8 मेगापिक्सल के कैमरा सेंसर दिए गए हैं.
5- Huawei P40 Pro- कंपनी ने हाल ही में अपना नया स्मार्टफोन Huawei P40 Pro लॉन्च किया है. जल्द ही ये फोन भारत में भी लॉन्च होगा. फोन में आपको क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमें 52 मेगापिक्सल के मेन कैमरा लेंस है. सेल्फी के लिहाज से ये फोन काफी अच्छा है. फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.