iPhone 15 Pro: आईफोन इस्तेमाल करने वालों के लिए एक मजेदार एक्सेसरी को मार्केट में लॉन्च किया है, जिसे यूज करने के बाद यूजर्स को पुराने दिनों की याद जाएगी. पुराने जमाने में यूजर्स कीपैड वाले स्मार्टफोन इस्तेमाल किया करते हैं. अब आईफोन को भी यूजर्स कीपैड के साथ इस्तेमाल कर पाएंगे.


दरअसल, एप्पल ने आईफोन के प्रो मॉडल्स के लिए एक खास आइटम लॉन्च किया है, जिसका नाम Clicks Creator Keyboard है. क्लिक्स का यह मजेदार आइटम आईफोन यूजर्स को फोन के कवर के साथ एक क्वेट्री कीबोर्ड देता है, जिसका यूज़ करके यूजर्स आईफोन का इस्तेमाल भी कर पाएंगे. बता दें कि पुराने जमाने में ऐसा फोन और क्वेट्री कीबोर्ड ब्लैकबैरी के फोन्स में देखा जाता था.


आईफोन के लिए लॉन्च हुआ स्पेशल आइटम


सोशल मीडिया पर क्लिक्स क्रिएटर कीबोर्ड की तस्वीरें काफी तेजी से वायरल हो रही है. यह दिखने में काफी सुंदर और स्टाइलिश है. यह आपके आईफोन के लिए केस यानी कवर का भी काम करेगा और नीचे की तरफ कीबोर्ड लगा होगा, जिसका इस्तेमाल करके आप टाइपिंग कर सकेंगे. हालांकि, इसे लगाने के बाद आपके आईफोन की लंबाई थोड़ी बढ़ जाएगी, और वो भी आपके फोन को एक लंबा और यूनिक लुक देगा.


क्लिक्स क्रिएटर कीबोर्ड को लॉन्च करने का मकसद लोगों का टाइपिंग एक्सप्रीरियंस को बढ़ाना है. इस एसेसरी को यूजर्स iPhone 14 Pro, iPhone 15 Pro, और iPhone 15 Pro Max समेत आईफोन के कई प्रो मॉडल्स में इस्तेमाल कर सकते हैं.


इस कीबोर्ड के खास फीचर्स


आईफोन के प्रो मॉडल्स के लिए पेश किए गए इन खास कवर-कम-कीबोर्ड में कुछ खास फीचर्स भी दिए गए हैं. यह आपके आईफोन में स्क्रीन स्पेस को बढ़ाने में मदद करता है. इसके अलावा इस कीबोर्ड में आईफोन के कई जरूरी शॉर्टकट्स और वॉयस असिस्टेंट का बटन दिया गया है, जिसे एक क्लिक करके यूजर्स इन फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा इसमें एक बैकलाइट भी मौजूद है, जिसकी मदद से आप अंधेरे में भी आसानी से कीबोर्ड देखकर टाइप कर पाएंगे.


इस कीबोर्ड केस को कंपनी ने फिलहाल दो कलर - बम्बलबी येलो और स्काई ग्रे कलर में पेश किया है. इसकी कीमत की बात करें तो आईफोन 14 प्रो और 15 प्रो वाले कीबोर्ड केस की कीमत 139 डॉलर यानी करीब 11,500 रुपये है. वहीं, आईफोन 15 प्रो मैक्स फोन वाले कीबोर्ड केस की कीमत 159 डॉलर यानी करीब 13,200 रुपये है. अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो बता दें कि आईफोन 4 प्रो कीबोर्ड केस को 1 फरवरी से डिलीवर किया जाएगा.


यह भी पढ़ें: Top 5 Smartphones to buy under 20,000: जनवरी 2024 में 20 हजार रुपये से कम में उपलब्ध 5 सबसे अच्छे फोन