Cloudflare Down : 21 जून को Cloudflare अचानक डाउन हो गया क्लाउडफ्लेयर के डाउन होते ही दुनिया की कई वेबसाइट एक साथ ठप पड़ गईं. जानकारी के लिए बता दें Cloudflare एक कंटेंट डिलीवरी नेटवर्क (CDN) है. क्लाउडफ्लेयर के ठप होने की वजह से करीब एक घंटे तक Discord, Canva, Streamyard और Nothing जैसी साइट डाउन पड़ी रही. इस आउटेज के बारे में Cloudflare ने खुद ट्वीट करके जानकारी दी है. खैर, अब आउटेज ठीक हो चुका है और सभी वेबसाइट ठीक प्रकार से काम कर रहीं है.
कंटेंट डिलीवरी नेटवर्क (CDN) क्या है?
क्लाउडफ्लेर एक कंटेंट डिलीवरी नेटवर्क (CDN) है. CDN को कंटेंट डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क भी कहा जाता है. इसकी नेटवर्क के जरिए हम किसी वेबसाइट से जुड़ते हैं. आमतौर पर यह नेटवर्क कई सर्वर को आपस में कनेक्ट करता है. किसी वेबसाइट की स्पीड भी CDN पर ही निर्भर करती है. CDN का मुख्य काम यूजर के सबसे नजदीकी नेटवर्क से कनेक्ट करके और उसे तेजी से कंटेंट देना होता है.
आउटेज से ये वेबसाइट हो गई थी बंद
क्लाउडफ्लेयर के डाउन होते ही कई वेबसाइट्स पर “500 Internal Server Error” का मैसेज मिलने लगा. आउटेज के बारे में जानकारी देने वाली साइट DownDetector के अनुसार, क्लाउडफ्लेयर के डाउन होने के बाद जो वेबसाइट्स डाउन हुई, उनमें Discord, Zerodha, Shopify, Amazon Web Services, Twitter, Canva और कुछ मोबाइल गेम की वेबसाइट्स शामिल हैं. इस आउटेज में Udemy, Splunk, Quora, Crunchyroll के साथ-साथ WazirX, Coinbase, FTX, Bitfinex और OKX जैसी साइट भी बंद हो गई थी.
पिछले साल भी हुआ था आउटेज
इतिहास को देखा जाए तो, 8 जून 2021 को भी इसी तरह का आउटेज हुआ था. उस दौरान फास्टली (जो की एक CDN है) में ऑउटेज हुआ था और इस आउटेज के कारण स्पॉटिफाई , पिनट्रस्ट्स, ट्विच, रेडिट आदि पर असर हुआ और समाचार पोर्टल जैसे सीएनएन, फाइनेंशियल टाइम्स, द गार्जियन, बीबीसी न्यूयॉर्क टाइम्स, आदि समाचार वेबसाइट्स काफी समय डाउन रहीं थी.