एंड्रॉयड यूजर्स का इंतजार खत्म, इसी हफ्ते भारत में लॉन्च होगा क्लबहाउस ऐप
क्लबहाउस एक इनवाइट ओनली ऐप है. मौजूदा यूजर्स की ओर से भेजे गए इनवाइट के बाद ही नए यूजर्स इस से जुड़ सकते हैं. पिछले साल कोविड-19 महामारी के बाद से ही क्लबहाउस बेहद लोकप्रिय हो गया था.
ऑडियो चैट ऐप क्लबहाउस अब एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर भी लॉन्च होने जा रहा है. कंपनी के अनुसार इसी हफ्ते भारत समेत दुनिया के अलग-अलग देशों में एंड्रॉयड यूजर्स के लिए इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध करा दिया जाएगा. कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि, क्लबहाउस एंड्रॉयड ऐप भारत में शुक्रवार, 21 मई को गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध हो जाएगा.
अपने ट्वीट में कंपनी ने जानकारी दी कि, 18 मई को ब्राजील, जापान और रूस में ये ऐप उपलब्ध करा दी जाएगी और शुक्रवार दोपहर तक इसे दुनियाभर के यूजर्स के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा. बता दें कि ऑडियो चैट ऐप क्लबहाउस लंबे वक्त से केवल आईफोन यूजर्स के लिए उपलब्ध थी. क्लबहाउस ने एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर बीटा वर्जन की टेस्टिंग इस महीने की शुरुआत में शुरू की थी, जो केवल अमेरिका के यूजर्स तक सीमित थी.
शुरुआत में नहीं मिलेंगे सभी फीचर्स
बेशक एंड्रॉयड यूजर्स के लिए क्लबहाउस ऐप आना अच्छी खबर हो लेकिन शुरू में सभी फीचर्स मिलें, ऐसा जरूरी नहीं है. ऐप के बीटा वर्जन में इन-ऐप ट्रांसलेशंस, लोकलाइजेशन, कोई टॉपिक फॉलो करने की क्षमता और क्लब क्रिएट या मैनेज करने जैसे फीचर्स नहीं मिले थे. इसी तरह यूजर्स को ट्विटर और इंस्टाग्राम प्रोफाइल्स लिंक करने और पेमेंट्स का विकल्प बीटा वर्जन में नहीं दिया गया था. एंड्रॉयड यूजर्स को इन फीचर्स के लिए इंतजार करना पड़ सकता है.
भारतीय मार्केट में कड़ी प्रतिस्पर्धा का करना होगा सामना
भारतीय मार्केट में क्लबहाउस के लिए पांव जमाना इतना आसान नहीं होगा. ट्विटर का ऐप Spaces पहले से ही मार्केट में मौजूद है और कई यूजर्स इसका उपयोग भी कर रहे हैं. क्लबहाउस की ही तर्ज पर फेसबुक ने भी अपनी ऑडियो चैट ऐप Hotline की टेस्टिंग शुरू कर दी है. LinkedIn भी अपने प्लेटफॉर्म पर लाइव ऑडियो चैट के फीचर पर काम कर रहा है.
यह भी पढ़ें
IMA के पूर्व अध्यक्ष डॉ केके अग्रवाल की कोरोना से मौत, एक हफ्ते से वेंटीलेटर पर थे