CMF 8 जुलाई को अपने लेटेस्ट Phone 1 को लांच करने जा रहा है. इसके अलावा कंपनी CMF बड्स प्रो 2 और CMF वॉच प्रो 2 को भी दुनिया के सामने पेश करेगा. नथिंग का सब-ब्रांड CMF लगातार अपने फोन 1 में लगे कंपोनेन्ट को लेकर टीजर निकाल रहा है, जिसकी वजह से यूजर्स का भी इसको लेकर क्रेज देखने को मिल रहा है. जानकारी के मुताबिक CMF का फोन 1 फ्लिपकार्ट पर बिकेगा. CMF Phone 1 के फीचर्स धीरे-धीरे सामने आना शुरू हो गए हैं. कंपनी की माने तो फोन 1 में एक नया मीडियाटेक डाइमेंशन प्रोसेसर दिया गया है.  


CMF Phone 1 के स्पेसिफिकेशन


सामने आ रही जानकारी के मुताबिक Phone 1 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ सपोर्ट और 2,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ 6.67-इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है. इसके अलावा इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 5G SoC प्रोसेसर भी देने की बात सामने आई है. CMF Phone 1 ऑक्टा-कोर चिपसेट ने AnTuTu बेंचमार्क टेस्ट में 6,73,000 स्कोर किया है, इस प्रोसेसर का यह स्कोर स्नैपड्रैगन 782G, डाइमेंशन 7050 और स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट से बेहतर है. इसका मतलब है कि इस फोन का परफोर्मेंस बेहतर होगा. उम्मीद की जा रही है कि फोन को बजट सेगमेंट में पेश किया जाएगा. वहीं अगर हम कैमरे की बात करें तो Phone 1 में डुअल रियर कैमरा यूनिट मिलेगा जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा तो वहीं फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा.


CMF Phone 1 की कीमत


अगर हम CMF Phone 1 के प्राइस की बात करें तो अभी तक इसको लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है. लेकिन इसे बजट सेगमेंट में पेश किया जा सकता है. उस हिसाब से इसकी कीमत 20,000 रुपये से कम हो सकती है. कंपनी ने Phone 1 में 4K वीडियो रिकॉर्डिंग का भी सपोर्ट दिया है. इसमें 8 जीबी रैम दी जा सकती है, जिसे बूस्टर तकनीक के साथ ऑनबोर्ड मेमोरी को 16 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें ब्लूटूथ 5.3, वाई-फाई 6 और डुअल 5जी ऑप्शन मिलेंगे.


यह भी पढ़ें: Sunita Williams Stuck: 100 से भी ज्यादा टुकड़ों में बिखरी रूसी सैटेलाइट, अंतरिक्ष में फंसी सुनीता विलियम्स