Coco-Cola ला रहा अपना स्मार्टफोन, टीजर आया सामने, इस मोबाइल की तरह हो सकते हैं फीचर्स
कोकोकोला जल्द भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है. जी हां, कोल्ड ड्रिंक के अलावा अब आप कोकोकोला का स्मार्टफोन भी चला पाएंगे. स्मार्टफोन का टीजर सामने आ चुका है.
Coco-cola Smartphone: दुनिया भर में बेवरेज के नाम पर लोकप्रिय ब्रांड कोकोकोला जल्द अपना नया स्मार्टफोन बाजार में लॉन्च करने वाला है. स्मार्टफोन के लिए ब्रांड ने किस कंपनी के साथ कोलैबोरेट किया है इसकी जानकारी सामने आ चुकी है. कोकोकोला ने रियल मी के साथ कोलैबोरेशन किया है. रियल मी ने एक वीडियो नए स्मार्टफोन का जारी किया है साथ ही कंपनी के CEO ने भी एक ट्वीट किया है. हालांकि नए स्मार्टफोन के फीचर क्या होंगे इस बात की जानकारी अभी सामने नहीं आई है लेकिन पिछले दिनों टिप्स्टर मुकुल शर्मा ने जो तस्वीर मोबाइल फोन की शेयर की थी उसके मुताबिक ये रियल मी 4G की तरह हो सकता है. यानी नए स्मार्टफोन में रियल मी 10 4जी की तरह स्पेसिफिकेशन मिल सकते हैं.
Something is fizzing at #realme. Watch this space for more: https://t.co/Dcxkz0SBa1#StayTuned pic.twitter.com/wQkfjgOY1R
— realme (@realmeIndia) January 27, 2023
Cheers for real! pic.twitter.com/HMLxhHcQAP
— Madhav Sheth (@MadhavSheth1) January 27, 2023
रियल मी 10 4G के स्पेसिफिकेशन
रियल मी 10 4जी में 6.4 इंच की एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले मिलती है जो 90hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. ये स्मार्टफोन पिछले साल नवंबर में लांच हुआ था. रियल मी 10 4जी मीडियाटेक Helio G99 SoC पर काम करता है. मोबाइल फोन में रियर साइड साइट पर डुएल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है. जबकि फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
कोकोकोला का स्मार्टफोन कब होगा लॉन्च
Coca-cola अपना नया स्मार्टफोन मार्च महीने के पहले हफ्ते में बाजार में लांच कर सकता है. रियल मी इंडिया के CEO ने एक फोटो भी शेयर की है जिससे ये बात पक्का हो गई है कि कोकोकोला ने रियल मी के साथ कोलैबोरेट किया है और फोन रियल मी 10 4G या 5G हो सकता है.
जल्द लॉन्च होंगे ये स्मार्टफोन
महज कुछ दिन बाद कोरियन कंपनी सैमसंग अपनी S23 सीरीज से पर्दा उठाने वाली है. सैमसंग के बाद 7 फरवरी को वनप्लस बाजार में अपने दो ब्रांड न्यू स्मार्टफोन और कई अन्य गैजट्स पेश करेगा. इसके अलावा IQOO Neo 7 5G भी फरवरी में पेश हो सकता है. मोबाइल फोन में 12 जीबी तक रैम ऑप्शन मिल सकता है.
यह भी पढ़ें;
February 2023 में लॉन्च होंगे ये शानदार स्मार्टफोन, देखिए अपकमिंग फोन की लिस्ट