WhatsApp : दुनियाभर में करोड़ों की संख्या में लोग पर्सनल और प्रोफेशनल कम्युनिकेशन के लिए वॉट्सएप का इस्तेमाल करते हैं. वॉट्सएप की सबसे खास बात यह है कि इसका इंटरफेस बहुत आसान है और आप इसे मोबाइल के साथ डेस्कटॉप पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं. कई लोग ऐसा करते भी है. लोग ऑफिस में डेस्कटॉप पर वॉट्सएप ऑन कर लेते हैं. इससे संचार आसान हो जाता है, लेकिन जब कोई बराबर में बैठा कर्मचारी चैट पढ़ने लगता है या तांक झांक करते लगता है तो माहौल परेशान करने वाला बन जाता है.
वॉट्सएप को धुंधला करने का तरीका
कई लोग ऑफिस में इस दिक्कत का सामना कर रहे हैं. जब वह ऑफिस मे डेस्कटॉप या पीसी पर वॉट्सएप का इस्तेमाल कर रहे होते हैं और कोई व्यक्ति वहां से गुजरता है तो ओपन हुई वॉट्सएप की चैट की एक झलक पकड़ लेता है. इस वजह से लोगों को परेशानी होती है. समाधान के तौर पर कई लोग चैट को आर्काइव कर देते हैं, लेकिन डब्ल्यूए वेब प्लस नामक एक वेब एक्सटेंशन यूजर्स को इस समस्या को दूर करने में मदद कर सकता है. यह वेब एक्सटेंशन क्रोम स्टोर पर उपलब्ध है. एक बार सक्षम होने के बाद, यह आपके हाल के मैसेज, कॉन्टैक्ट नाम और कॉन्टैक्ट फोटो को धुंधला कर देगा ताकि कोई उन्हें देख न सके.
कैसे इस्तेमाल करें ये वेब एक्सटेंशन?
- क्रोम वेब स्टोर ओपन करें और "WA Web Plus for WhatsApp" सर्च करें.
- "Add to Chrome" बटन पर टैप करें.
- अब टूलबार पर एक्सटेंशन के लिए एक नया शॉर्टकट शो होगा.
- वॉट्सएप लॉन्च करने के लिए शॉर्टकट पर टैप करें.
- एक्सटेंशन का मेन्यू खोलने के लिए फिर से शॉर्टकट पर टैप करें.
नोट : डब्ल्यूए वेब प्लस एक्सटेंशन वॉट्सएप को धुंधला करने के अलावा यूजर के अपने कंप्यूटर से दूर जाने पर चैट को सुरक्षित रखने के लिए लॉक स्क्रीन पासवर्ड सेट करने की सुविधा भी देता है. यह तब काम आयेगा, जब आप लंच ब्रेक लेते समय या अन्य काम के दौरान अपने पीसी को छोड़कर चले जाते हैं.
यह भी पढ़ें - इन्वर्टर और स्मार्ट AC में क्या है फर्क... किसे खरीदने में है समझदारी?