Online Scams in Summer: आजकल ऑनलाइन पेमेंट्स का चलन काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है, क्योंकि इसका इस्तेमाल करना काफी आसान और तेज है. इस कारण दिन प्रतिदिन इसकी डिमांड बढ़ती जा रही है, लेकिन उसी के साथ-साथ ऑनलाइन स्कैम्स भी बढ़ते जा रहे हैं. हर दिन हज़ारों फ्रॉड के केस की कंप्लेंट रजिस्टर होती है, इसलिए लोगों को जागरूक करने के लिए सरकार बहुत से कदम उठा रही है पर इसके बाद भी ठगी की घटनाओं में कोई कमी नहीं पाई गई है. साइबर अपराधी हमेशा लोगों की मेहनत की कमाई लूटने की फ़िराक में रहते है. गर्मियों के मौसम में भी ऑनलाइन स्कैम्स में इज़ाफ़ा देखने को मिल रहा है.
मौजूदा वक्त में ऑनलाइन ठगी करने वाले लोग बहुत ही ज़्यादा सक्रिय हैं. चाहे आप पढ़े लिखे हो या नहीं उससे कोई फर्क नहीं पड़ता. अगर लोग जागरुक नहीं है, तो साइबर अपराधी उन्हें अपना शिकार बना सकते हैं. केंद्रीय मंत्री श्री अजय कुमार मिश्रा ने लोकसभा में ऑनलाइन ठगी को लेकर किए सवाल जवाब में कहा था कि 2023 में देश में साइबर धोखाधड़ी के कुल 11.28 लाख मामले सामने आए, जिसमे कुल लूट की रकम 7488.6 करोड़ रुपये थी. इनमें से साइबर फ्रॉड के सबसे ज्यादा मामले उत्तर प्रदेश से दर्ज किए गए हैं.
AC रिपेयर स्कैम: गर्मियों में AC के नाम पर बहुत फ्रॉड होते है. ऐसा हो सकता है कि अपने एसी सर्विसिंग के लिए ऑनलाइन सर्विस या रिपेयरिंग के लिए सर्च किया हो. स्कैमर्स बस इसी चीज़ का फायदा उठाते है. कई बार सर्विसिंग की रजिस्ट्रेशन के लिए वो आपसे OTP मांगते है. अब क्योंकि आप अपना नंबर ऑनलाइन डाल चुके थे इसलिए आप शक भी नहीं करते. अगर इससे बचना चाहते है तो अपनी डिटेल्स डालते समय ये जरूर देख ले कि वेबसाइट कुछ अलग दिख रही है या नहीं, या कहीं नकली तो नहीं लग रही या फिर डोमेन नाम में गड़बड़ तो नहीं है, इसलिए अनजान वेबसाइट और लिंक्स को क्लिक करने से बचें.
गर्मियों में होने वाले स्कैम्स
Holiday Tickets स्कैम: इस स्कैम में स्कैमर्स आपको गर्मियों की छुट्टी में घूमने के लिए बहुत सारे अच्छे ऑफर्स देने की बात करता है, जैसे की फ्री स्टे, फ्री टिकट्स, फ्री फ़ूड आदि और स्कैमर्स बोलते है कि जल्दी से इस ऑफर को ग्रैब कर लीजिए, नहीं तो हाथ से नकल जाएगा. उनका कहना होता है कि इस ऑफर के लिए आपको बस आपको छोटा सा अमाउंट पेय करना है और फिर आपको QR कोड भेजा जाता है जिसके बाद आपका आकउंट खली किया जा सकता है. अगर इस सकाम से बचना है तो खुद अच्छी तरह सोचिए कि कोई आपको क्यों फ्री हॉलिडे वॉचर्स देगा. साथ ही सोशल मीडिया पर या फिर मेल पर आने वाले सस्ते ट्रैवल पैकेज देने वाले सोशल मीडिया हैंडल्स और वेबसाइट्स को अच्छी तरह परख लें.
इलेक्ट्रिसिटी बिल स्कैम: अगर आपको कोई टेक्स्ट या इमेल भेजा गया है, जिसमें दावा किया गया है कि आपका बिजली बकाया है, तो ऐसे मैसेज पर रिस्पांस न दें और उसमे कोई लिंक है तो उसको भी क्लिक न करें. ये स्कैम हो सकता है. यदि आप ऐसे स्कैम्स से बचना चाहते है तो अपने बिजली प्रोवाइडर को कॉल करें और उनसे सुनिश्चित करें कि ये मेल आया है, क्या यह मेल आपकी तरफ से भेजा गया है? अगर आपने बिजली का बिल भरा हुआ होगा तो वह ऐसा मेल नहीं भेजेंगे और उन्होंने नहीं भेजा होगा तो आप स्कैम से बच चुके है.
यह भी पढ़ें: अगर आप भी Cooler का इस्तेमाल कर रहे हैं तो हो जाइए सावधान! वरना हो सकता है Blast