Whatsapp मैसेंजर रूम पर ऐसे करें एक साथ 50 लोगों से वीडियो कॉलिंग, जानें पूरा प्रोसेस
Zoom app के बाद व्हाट्सऐप भी की लोगों के साथ एक साथ वीडियो कॉल करने की सुविधा दे रहा है. व्हाट्सऐप मैंसेजर रूम के जरिए एक साथ 50 लोगों के साथ वीडियो और ऑडियो कॉल की जा सकती है.
![Whatsapp मैसेंजर रूम पर ऐसे करें एक साथ 50 लोगों से वीडियो कॉलिंग, जानें पूरा प्रोसेस Complete process to make video call from 50 people simultaneously in Whatsapp messenger room Whatsapp मैसेंजर रूम पर ऐसे करें एक साथ 50 लोगों से वीडियो कॉलिंग, जानें पूरा प्रोसेस](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/20141242/whatsapp-logo.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: टेक जाएंट फेसबुक अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स लेकर आता रहता है. पिछले दिनों फेसबुक अपने यूजर्स के लिए Messenger Rooms फीचर लेकर आया था. इस खास फीचर के जरिए 50 लोगों के साथ ग्रुप वीडियो कॉल किया जा सकता है. इसके बाद कंपनी इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप यूजर्स को लिए भी पेश कर दिया. लेकिन बहुत ही कम लोग व्हाट्सऐप रूम बनाना और इसे यूज करना जानते हैं. आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे.
WhatsApp Messenger Room के लिए यूजर्स के पास इसका लेटेस्ट वर्जन होना बहुत जरूरी है. इसके अलावा फेसबुक मैंसेजर का भी अपडेट वर्जन होना चाहिए.
50 लोगों के साथ ऐसे करें वीडियो कॉल
1. सबसे पहले WhatsApp ओपन करके कॉल के ऑप्शन को सलेक्ट करें. 2. इसके बाद Create a room ऑप्शन पर क्लिक करें. 3. अब आप जैसे ही Continue in Messenger ऑप्शन पर जाएंगे यह आपको मेसेंजर ऐप पर ले जाएगा. 4. अब Try it, when prompted पर क्लिक करें. 5. इसके बाद Create Room पर क्लिक करें और रूम का एक नाम रखें. 6. अब Send Link on WhatsApp पर क्लिक करें. इससे वॉट्सऐप फिर से खुल जाएगा. 7. अब इस रूम के लिंक को कॉन्टैक्ट या ग्रुप्स में शेयर कर सकते हैं.
WhatsApp पर Rooms ज्वाइन करने का तरीका
1. WhatsApp पर मिले रूम लिंक पर क्लिक करें. 2. यह लिंक मेसेंजर ऐप या वेबसाइट पर ले जाएगा. 3. अब रूम ज्वाइन करने के साथ ही एक साथ 50 लोगों से विडियो या ऑडियो कॉल कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें
लॉकडाउन में लोगों की जिंदगी को आसान बनाने वाले कुछ नामों को सलाम ! चीनी कंपनियों के खिलाफ माहौल भुनाने की तैयारी में Micromax, जल्द लॉन्च करेगी 3 नए स्मार्टफोनट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)