मोबाइल फोन आज हम सभी की जरूरत बन गया है. इस एक छोटे से डिवाइस से बड़ी से बड़ी कंपनी को संभाला जा सकता है. बाजार में आए दिन नए-नए स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे हैं. इस बीच अगर आप अपने लिए एक नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं लेकिन आपको ये समझ नहीं आ रहा है कि कौन-सा फोन  आपके लिए बेहतर है या किस कंपनी का फोन आपको लेना चाहिए तो ये लेख आज आपकी मदद करेगा. आज हम आपको कुछ ऐसी बातें बताने वाले हैं जो आपको एक अच्छा फोन लेने में मदद करेंगी. एक अच्छा फोन वो है जिसमें आपको बढ़िया बैटरी बैकअप, शानदार कैमरा, अच्छी रैम और बड़ा स्टोरेज विकल्प मिलें. 


ये है सबसे महत्वपूर्ण


कोई भी मोबाइल फोन लेने से पहले जो बात सबसे महत्वपूर्ण है वह है आपका बजट. आपका बजट ही ये तय करेगा कि आप किस तरह का फोन ले सकते हैं. अगर आपका बजट अच्छा है तो आप प्रीमियम कैटेगरी की तरफ जाएं. वहीं, अगर बजट औसत किस्म का है तो आप सस्ते स्मार्टफोन ले सकते हैं.


मोबाइल फोन लेने से पहले ये बात दिमाग में रखें


मोबाइल फोन लेने के पीछे हर किसी का कारण अलग-अलग हो सकता है. लोग अपनी आवश्यकताओं के अनुसार भी स्मार्टफोन खरीदते हैं. अगर कोई गेमिंग करने वाला व्यक्ति मोबाइल फोन खरीदना चाहता है तो उसे ऐसा फोन चाहिए जिसका प्रोसेसर अच्छा हो और बैटरी बैकअप दमदार हो. दूसरी तरफ अगर कोई फोटोग्राफी का शौक रखता है तो उसे ऐसा स्मार्टफोन चाहिए जिसका कैमरा बेहतर हो और स्टोरीज ऑप्शन जबरदस्त हो. जानिए आपके लिए कौन-सा फोन बेहतर है.


कैमरा


अगर आपकी आवश्यकता है एक अच्छा कैमरा तो आप ऐसा मोबाइल फोन देखिए जिसमें कंपनी बेहतर कैमरा दे रही हो. यानी उन स्माटफोन ब्रांड को चुने जिनमें आपको अच्छा कैमरा मिल सकता है. जब भी बात अच्छे कैमरे की आती है तो वीवो, ओप्पो और वनप्लस के फोन लोगों की पहली पसंद होते हैं. इन स्मार्टफोन में जबरदस्त कैमरा देखने को मिलता है. वनप्लस के स्मार्टफोन में hasselblad कंपनी का कैमरा इस्तेमाल किया जाता है जो शानदार पिक्चर क्वालिटी आपको देता है.


स्टोरेज


अगर आप एक ऐसा स्मार्टफोन देख रहे हैं जिसमें आपको रैम और स्टोरेज अच्छी मिले तो आप वनप्लस, रियल मी आदि के फोन अपने लिए चुन सकते हैं. 
 इन कंपनियों के स्मार्टफोन में आपको 12gb रैम और 256gb तक की इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन कम कीमत में मिल जाएगा. मोबाइल फोन की रैम जितनी ज्यादा होगी उतना स्मूथ टच आपको ये काम करने पर देगा. ज्यादा रैम उन लोगों को चाहिए होती है जो मोबाइल फोन पर कई काम एक साथ करते हैं.


सिक्योरिटी


अगर आप एक ऐसा स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं जिसमें सिक्योरिटी अच्छी हो तो इसके लिए आप आईफोन की तरफ जा सकते हैं. आई फोन में एंड्रॉयड मोबाइल फोन की तुलना में बेहतर सिक्योरिटी मिलती है और ये आसानी से हैक नहीं होता. जबकि एंड्राइड फोन हैकर्स मिनटों में हैक कर लेते हैं.


डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी


एक अच्छा स्मार्टफोन खरीदते वक्त उसका डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी भी मायने रखती है. बाजार में इन दिनों कई डिजाइन के स्मार्टफोन आते हैं. मोबाइल फोन की बिल्ड क्वालिटी अगर अच्छी होगी तो ये लंबे समय तक चलेगा और इसके टूटने या ख़राब होने का खतरा कम होगा. बेहतर बिल्ड क्वालिटी आपको बजट रेंज से ऊपर के फ्लैगशिप फोन में देखने को मिलती है. ध्यान रखें, आपकी आवश्यकता ही ये बताती है कि आपके लिए कौन-सा फोन बेहतर है.


यह भी पढ़ें: बिना OTP के दो फोन में एक साथ चलाएं वॉट्सऐप, तरीका ये है