Corning cover glass: मेक इन इंडियन विजन का लगातार विस्तार हो रहा है और बड़ी-बड़ी कंपनियां भारत में अपना कारोबार शुरू कर रही हैं. अगले साल से स्मार्टफोन के लिए स्क्रीन प्रोटेक्टिंग ग्लास बनाने वाली कंपनी, कॉर्निंग भारत में इसका निर्माण करेगी. कंपनी ने अमेरिकी ऑप्टिमस के साथ पार्टनरशिप की है और दोनों कंपनियां भारत में भारत इनोवेटिव ग्लास (BIG) के साथ मिलकर गोरिल्ला ग्लास बनाएंगी. भारत में बने ग्लास लोकली तो इस्तेमाल होंगे ही, साथ ही ये विदेशों में भी भेजे जाएंगे.


यहां लगेगा कंपनी का प्लांट 


स्क्रीन प्रोटेक्टिंग ग्लास बनाने के लिए कंपनी का प्लान तमिलनाडु या तेलंगाना में सेटअप हो सकता है. यहां दोनों कंपनियां मिलकर स्मार्टफोन्स के लिए फ्रंट और बैक ग्लास बनाएंगी. कॉर्निंग दुनिया की चुनिंदा बड़ी ग्लास मेकिंग कंपनियों में से एक है. कंपनी अपने गोरिल्ला ग्लास के प्रोटेक्शन के लिए जानी जाती है. 


500 से ज्यादा लोगों को मिलेगा रोजगार 


कॉर्निंग के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट जॉन बायने ने खुलासा किया कि कंपनी के पास कवर ग्लास का 'पूर्ण पोर्टफोलियो' है और कंपनी एंट्री लेवल स्मार्टफोन से लेकर प्रीमियम कैटेगरी तक, सभी के लिए ग्लास बनाएगी. इस साझेदारी के तहत मैन्युफैक्चरिंग के पहले चरण में 500 से अधिक लोगों को काम पर रखा जाएगा. बाद में जैसे-जैसे कंपनी का विस्तार होगा वैसे-वैसे और लोगों को भी जोड़ा जाएगा.  


बता दें, जहां कॉर्निंग एक लोकप्रिय ब्रांड है, तो वहीं Opiemus भी एक जानी-मानी इन्फ्राकॉम फर्म है. इसे Ace मोबाइल चलाती है और कंपनी मोबाइल फोन के लिए स्क्रीन गार्ड, पॉवरबैंक, कवर और अन्य सामान बनाती है. दोनों कंपनियां  2024 के अंत तक अपने स्थानीय प्लांट से ग्लास बनाने के लिए तैयार हैं और हर साल 30 मिलियन से ज्यादा ग्लास बनाएं जाएंगे. दोनों कंपनियों ने इस प्रोजेक्ट के लिए कितना निवेश किया है इसकी जानकारी अभी सामने नहीं है. फिलहाल भारत में, ऑप्टिमस के 3 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं और कंपनी पहले से ही टैबलेट, वियरेबल्स और लैपटॉप के लिए प्रोडक्ट बनाती है. 


यह भी पढ़ें:


टाटा भारत में बनाएगी iPhone, लगभग 125 मिलियन डॉलर में विस्ट्रॉन प्लांट का करेगी अधिग्रहण