नई दिल्ली: कोरोना वायरस का प्रकोप देश में तेजी से फैल रहा है. हर तरफ इस वायरस को लेकर दहशत का माहौल है. कंपनियां अपने कर्मचारियों को घर से ही काम करने की सलाह दे रही है. वहीं वर्क फ्रॉम होम को बढ़ावा देने के लिए टेलीकॉम कंपनियां आगे आईं हैं. बीएसएनएल और एमटीएनएल अपने यूजर्स को के लिए बेहतरीन प्लान लेकर आई है. जिससे उन्हें घर से काम करने में आसानी हो.


बीएसएनएल के नए प्लान वर्क फ्रॉम होम के तहत हर दिन पांच GB डेटा 10Mbps की स्पीड पर मिलेगा और इसके लिए एक भी रुपया खर्च करना नहीं पड़ेगा. वहीं यह डेटा खत्म होने के बाद स्पीड कम होकर 1Mbps हो जाएगी. खास बात ये है कि इस प्लान में पांच जीबी डेली डेटा लिमिट के बाद भी कोई एफयूपी लिमिट नहीं दी गई है. हालांकि ये ऑफर सिर्फ मौजूदा लैंडलाइन कनेक्शन वाले ब्रॉडबैंड यूजर्स को ही दिया जाएगा.


कोरोना वायरस के चलते घर से काम कर रहे लोगों के लिए BSNL ये ऑफर लेकर आई है. वर्क फ्रॉम होम प्लान के लिए यूजर्स को किसी तरह का इंस्टोलेशन चार्ज या मंथली डिपोजिट नहीं करना पड़ेगा. ये सुविधा सिर्फ बीएसएनएल के पुराने यूजर्स को ही मिलेगी. नया कनेक्शन लेने वालों को इस ऑफर का लाभ नहीं मिलेगा. हालांकि इस ऑफर के तहत वॉइस कॉलिंग की सुविधा नहीं दी गई है.


वहीं एमटीएनएल ने भी वर्क फ्रॉम होम को देखते हुए नया प्लान लॉन्च किया है. कंपनी अपने यूजर्स को डबल डाटा दे रही है. एमटीएनएल ब्रॉडबैंड कनेक्शन यूजर्स को एक महीने के लिए डबल डाटा ऑफर दे रही है. कंपनियां कोरोना वायरस के चलते यूजर्स को इस तरह का प्लान ऑफर कर रही हैं ताकि कर्मचारियों को घर से काम करने में कोई परेशानी नहीं आए.


ये भी पढ़ें


ऑटोमोबाइल सेक्टर पर कोरोना का कहर, टाटा मोटर्स ने लिया पुणे प्लांट बंद करने का फैसला

देश की सारी मेट्रो 31 मार्च तक के लिए बंद, जानिए Janta Curfew से जुड़ी 10 जरुरी बातें