नई दिल्ली: देश भर में फैले कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन की स्तिथि बनती जा रही है. तमाम कंपनियों, फैक्टरियों और दफ्तरों ने अपने कर्मचारियों को घर से ही काम करने की सलाह दी है. ऐसे में देश भर में टेलीकॉम कंपनियों के कंधों पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी आ गयी है. ज़िम्मेदारी है मोबाइल और ब्रॉडबैंड नेटवर्क को चलाये रखने की, ज़िम्मेदारी है बढ़ी हुई डेटा डिमांड को पूरा करने की. इसके लिए देश भर की तमाम टेलीकॉम कंपनियों ने कमर कस ली है.
कई टेलीकॉम कंपनियों ने वर्क फ्रॉम होम यानी घर से काम करने की सुविधा को सुचारू रूप से चलाए रखने के लिए अलग-अलग तरह के प्लान लॉन्च कर दिए हैं. इसके अलावा कंपनियां लगातार अपने नेटवर्क को मॉनिटर कर रही हैं. आइए आप को सिलसिलेवार तरीके से बताते हैं कि देश की किस किस टेलीकॉम कंपनी ने कोरोनावायरस के चलते क्या क्या कदम उठाए हैं...
BSNL ने लैंडलाइन ग्राहकों को मुफ्त ब्रॉडबैंड की सुविधा दी
देश की सबसे बड़ी सार्वजनिक टेलीकॉम सेवा देने वाली कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड यानी बीएसएनएल ने वर्क फ्रॉम होम को बढ़ावा देने के लिए Work@Home ब्रॉडबैंड प्लान लांच किया है. प्लान के तहत देशभर के सभी बीएसएनल लैंडलाइन उपभोक्ताओं को मुफ्त में ब्रॉडबैंड की सुविधा दी जा रही है. यह प्लान बीएसएनल के उन ग्राहकों के लिए है जिनके पास लैंडलाइन कनेक्शन है लेकिन ब्रॉडबैंड की सुविधा नहीं है. इस प्लान के तहत सभी ग्राहकों को रोजाना 5gb का डाटा 10 एमबीपीएस की डाउनलोड स्पीड पर मिलेगा. 5gb का डाटा अगर कोई ग्राहक 1 दिन में खत्म कर लेता है तो इसके बाद में डाउनलोड स्पीड 1 एमबीपीएस की रह जाएगी. इस प्लान के साथ एक मुफ्त ईमेल आईडी भी मिलेगी जिसमें 1GB का स्टोरेज स्पेस होगा. इस नए प्लान में ग्राहकों को कोई भी मासिक शुल्क नहीं देना होगा और ना ही कोई सिक्योरिटी डिपॉजिट देना होगा.
MTNLने दोगुना किया ब्रॉडबैंड डेटा
दिल्ली और मुम्बई में कोरोना वायरस की महामारी के चलते लॉकडाउन की हालत को देखते हुए महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड ने सभी ब्रॉडबैंड प्लान में मिलने वाले डेटा को दोगुना कर दिया है. लोगों को घर से काम करने की सुविधा में मदद करने के मकसद से MTNL ने सभी लैंडलाइन और मोबाइल ब्रॉडबैंड ग्राहकों के लिए डेटा को दोगुना कर दिया है. ग्राहकों को यह सुविधा 1 महीने तक दी जाएगी. इसके अलावा जो ग्राहक कॉपर आधारित ब्रॉडबैंड कनेक्शन लेंगे उनसे कोई इंस्टालेशन चार्ज नहीं लिया जाएगा.
Reliance Jio ने सभी प्लान्स में दोगुना किया डेटा
देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने भी कोरोना वायरस के कहर के चलते लोगों को एक दूसरे से जोड़े रखने और वर्क फ्रॉम होम को बढ़ावा देने के मकसद से पहल की है. कंपनी ने सभी डेटा प्लान्स में मिलने वाले डेटा को दोगुना कर दिया है. इसके अतिरिक्त कंपनी ने नॉन जिओ टॉकटाइम को भी बढ़ा दिया है.
पैक मौजूदा डेटा, नया डेटा
11 रु 400 MB- 800 MB
21 रु 1 GB- 2GB
51 रु 3 GB- 6 GB
101 रु 6 GB- 12 GB
Bharti Airtel
भारती एयरटेल के चीफ टेक्निकल ऑफिसर रणदीप सेखों ने बताया कि कंपनी का पूरा नेटवर्क बिज़नेस कंटीन्यूटी प्लानिंग (BCP) मोड पर है और किसी भी विपरीत स्तिथि से निपटने के लिए तैयार है. अगर किसी समय पर किसी जगह से नेटवर्क को एक्सेस नहीं कर पाते हैं तो हमारे डिस्ट्रिब्यूटेड कमांड सेन्टर चालू हैं. सिक्योर कनेक्शन के जरिये हमने अपने कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम चालू कर दिया है. एयरटेल के 80% कर्मचारी घर से काम कर रहे हैं और सभी नेटवर्क सुचारू रूप से काम कर रहे हैं. मोबाइल नेटवर्क के मोर्चे पर ट्रैफिक में शिफ्ट देखने को मिल रहा है. वर्क फ्रॉम होम और स्टडी फ्रॉम होम के चलते ग्राहक ज़्यादा स्पीड वाले प्लान पर अपग्रेड कर रहे हैं.
Vodafone-Idea
वोडाफोन आईडिया के प्रवक्ता ने कहा कि संकट की इस घड़ी में हम सरकार के दिशा निर्देशों का पूरी तरह पालन कर रहे हैं जिससे टेलीकॉम नेटवर्क निर्बाध रूप से सुचारू रहे. हमारी केंद्रीकृत नेटवर्क मॉनिटरिंग सुविधाएं पुणे और हैदराबाद में विभीन्न जगहों पर पूरी तरह से तैयार हैं, अगर किसी भी हमारी बिल्डिंग को कोरोना के चलते खाली करने पड़ता है तो. हम ट्रैफिक पैटर्न को लगातार मॉनिटर कर रहे हैं और लॉक डाउन की अवधि में वॉइस और डेटा की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए आश्वस्त हैं.
Amani के पावर बैंक में है फ़ास्ट चार्जिंग और ड्यूल इनपुट, क्रेडिट कार्ड जितना है साइज़
कोरोना वायरस: एमेजॉन की पैंट्री सर्विस बंद, कहा- जल्द वापस आएंगे