Coronavirus: Google ने Mobility Report में बताया लॉकडाउन के दौरान कैसे बाजारों में पसरता गया सन्नाटा
Google के आंकड़ो के अनुसार शॉपिंग सेंटर और पार्क के आवागमन में 77 फीसदी की गिरावट. किराना बाजार, दवा की दुकानों और अन्य बाजारों की Mobility में भी 65 फीसदी की कमी.
नई दिल्ली: Google ने हाल ही में COVID-19 Community Mobility Report के नाम से आंकड़े साझा किए हैं. गूगल की ओर से अलग-अलग देशों की Mobility Report साझा की है. इस रिपोर्ट के जरिए गूगल ने लॉकडाउन के दौरान लोगों के कम होते आवागमन को समझाने की कोशिश की है. गौरतलब है कि भारत में अभी 14 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन चल रहा है. आइये आपको बताते हैं कि इस रिपोर्ट के मुताबिक़ क्या हैं भारत में Mobility के आंकड़े.
शॉपिंग सेंटर और पार्क में पहुंचने वाले लोगों में 77 फ़ीसदी तक गिरावट
Google की ओर से जारी COVID-19 Community Mobility Report 16 फरवरी से 29 मार्च तक के आंकड़े दर्शाती है. यह रिपोर्ट बताती है कि कैफ़े, रेस्तरां, शॉपिंग सेंटर, थीम पार्क, म्यूजियम, लाइब्रेरी और सिनेमाघरों की Mobility में 77 फीसदी तक की गिरावट आई है.
इसके अलावा किराना बाजार, दवा की दुकानों और खेती के उत्पादों के बाज़ार की तरफ़ जाने वाले लोगों में भी 65 फ़ीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई है. इसके अलावा सार्वजनिक पार्क, बीच और थीम पार्क में जाने वाले लोगों की Mobility में भी 57 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.
मेट्रो स्टेशन के आवागमन में 71 फ़ीसदी की गिरावट, घरों की ओर 22 फ़ीसदी बढ़ोत्तरी
इन आंकड़ों में बताया गया है कि सार्वजनिक परिवहनों की जगहों पर भी आवागमन के आंकड़ों में भी गिरावट दर्ज की गई है. रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन और बस अड्डों तक के आवागमन में भी 71 फ़ीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं दफ़्तरों के आवागमन में भी 47 फ़ीसदी की गिरावट हुई है. इसके अलावा घरों की तरफ़ के आवागमन में 22 फ़ीसदी की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है.
ग़ौरतलब है कि लॉकडाउन से पहले सार्वजनिक परिवहनों की जगहों पर आवागमन का प्रतिशत अधिक होता था. गूगल ने कहा है कि हम यह आंकड़े प्रतिशत में ही दे सकते हैं. इसके सटीक आंकड़े जारी करना मुश्किल है. आपको बता दें कि यह आंकड़े गूगल मैप्स के यूज़र डेटा से तैयार किये गए हैं.
कोरोना वायरस: फ्लिपकार्ट ने कहा- ना वेतन घटाएंगे, ना नौकरी की पेशकश वापस लेंगे
कोरोना से जंग के लिए IIT रुड़की ने AIIMS डॉक्टर्स के लिए बनाई 3D फेस शील्ड