नई दिल्ली: कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फ़ैल रहा है और इससे बचने के लिए तमाम लोग अब घर से ही काम कर रहे हैं (Work From Home). ऐसे में डाटा की ज्यादा जरूरत तो पड़ेगी ही. इस बात को समझते हुए भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने यूजर्स को फ्री इंटरनेट प्लान ऑफर दिया है. BSNL फ्री-ऑफ-कॉस्ट Work@Home प्लान लेकर आया है.
इस प्लान के लिए ब्रॉडबैंड यूजर्स को एक रुपया भी खर्च नहीं करना पड़ेगा. यह प्लान अंडमान और निकोबार सहित सभी सर्कल्स में ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए ऑफर किया गया है, और यह पूरी तरह फ्री है.
इस प्लान का फायदा मौजूदा लैंडलाइन कनेक्शन वाले ब्रॉडबैंड यूजर्स को होगा, इस प्लान में यूजर्स को 10Mbps की स्पीड पर 5 GB डेटा स्पीड पर. इसके अलावा स्पीड कम होने पर डाटा की स्पीड 1Mbps रह जाएगी.
खास बात यह है कि 5 GB रोजाना मिलने वाले डाटा लिमिट के बाद भी कोई एफयूपी लिमिट नहीं दी गई है. यह प्लान ऐसे लोगों को ज्यादा फायदा देगा जो इस समय कोरोना वायरस की वजह से घर पर रहकर काम कर रहे हैं.
फ्री प्लान में डाटा के फायदे
जीरो कॉस्ट पर मिलने वाले इस Work@Home प्लान में महीने का डिपॉजिट या इंस्टॉलेशन चार्ज देने की जरूरत नहीं है. हालांकि, इस प्लान का फायदा BSNLकी ओर से केवल लैंडलाइन कनेक्शन वाले ब्रॉडबैंड यूजर्स को ही मिलेगा.
वॉइस कॉलिंग की बात करें तो कंपनी के मुताबिक सब्सक्राइबर्स को उनके प्लान के हिसाब से ही वॉइस कॉलिंग की सर्विस मिलेगी. यह नया प्लान सिर्फ डाटा यूज़ करने वालों के लिए है.
अन्य कंपनियों के ऑफर्स
अन्य कंपनी के प्लान्स के बारे में बात करें तो ACT Fiber net और Airtel Xstream Fiber की तरफ से नए सब्सक्राइबर्स के लिए अपने प्लान्स में कुछ बदलाव किये हैं. ACT Fibernet की तरफ से स्पीड 300Mbps तक बढ़ा दी गई है और यह 31 मार्च, 2020 तक लागू होगी. इसमें डाटा ऑफर भी दिया जा रहा है. ज्यादा जानकारी के लिए कंपनी की वेबसाइट पर विजित किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें