कोरोना वायरस से लड़ाई के लिए अलग-अलग तरीकों से कंपनियां मदद कर रहे हैं. ऐेसे में अपने Augmented Reality लेंसों के लिए पहचाने जाने वाले मल्टीमीडिया मैसेजिंग एप Snapchat ने भी WHO के साथ कोरोना के खिलाफ लड़ाई को हाथ मिलाया है. Snapchat की ओर से एक ऐसा AR Lens जारी किया गया है. जिससे Snapchat के यूजर्स आसानी से WHO के कोरोना वायरस फंड में मदद कर सकेंगे.


Snapchat की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि WHO के साथ मिलकर कोरोना वायरस से इस लड़ाई में मदद का फैसला किया है. Snapchat ने एक लेंस बनाया है. इस लेंस के जरिए 23 करेंसी को AR Support के लिए तैयार किया गया है. इसके जरिए आप इन करेंसी को Snapchat के इस लेंस के सामने लाएंगे तो यह आपको बताएगा कि कैसे आपके पैसे का प्रयोग कोरोना से लड़ाई में किया जाएगा.


इस लेंस में जब करेंसी को स्कैन किया जाता है तो मेडिकल सप्लाई, रिसर्च और डेवलपमेंट और रोगियों की देखभाल जैसे तीन विकल्प दिखाता है. इनको सलेक्ट करने के बाद अपनी सुविधानुसार WHO के कोरोना वायरस फंड में अपना योगदान कर सकते हैं. फिलहाल यह सुविधा 33 देशों के Snapchat यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है.


वहीं Snapchat ने WHO के साथ मिलकर एक गेम भी तैयार किया है. इसको Covid-19 Myth Busting नाम दिया गया है. इसके जरिए Snapchat आप से 10 सवाल पूछता है. इसके जवाब के लिए आपको वह दो विकल्प देता है. जो Myth औऱ Truth हैं. अगर आप गलत जवाब देते हैं तो आपको कोरोना वायरस से बचाव को सही जानकारी उपलब्ध कराता है. इसमें Snapchat आपसे 10 सवाल पूछता है और इन सवालों के जरिए आपको कोरोना वायरस के खिलाफ जागरूक करने की कोशिश करता है.


यहां पढ़ें


अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा मानवता की मदद कर रहे PM Modi, हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन की सप्लाई पर कहा शुक्रिया


दमदार परफॉरमेंस चाहिए तो ये तीन खास स्मार्टफोन आपकी पसंद बन सकते हैं, जानें कीमत