नई दिल्ली: कोरोना वायरस के प्रकोप ने दुनिया को अस्त-व्यस्त कर दिया है. दुनिया भर में कोरोनोवायरस के मामलों के बढ़ने के साथ ही ज्यादातर देशों में तालाबंदी कर दी गई है और लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए अपने घरों में रहने की सलाह दी जा रही है. इस लॉकडाउन के बीच कई कंपनियों ने घर पर रहने के लिए अपने यूजर्स को फ्री में अपनी सेवाएं देने का फैसला किया है. लिस्ट में ना केवल डेटा पैक और ऑनलाइन रिडींग सर्विस शामिल हैं, बल्कि डेटिंग सर्विस भी शामिल हैं.


Pornhub:पोर्न वेबसाइट पोर्नहब ने अपने प्रीमियम कंटेट यानि पोर्नहब प्रीमियम को दुनिया भर के अपने सभी यूजर्स के लिए फ्री किया है. कंपनी ने इस महीने की शुरुआत में इटली में अपने सभी यूजर्स के लिए सर्विस फ्री कर दी थी लेकिन अब इसने दुनिया भर में अपने यूजर्स के लिए एक्सटेंड कर दिया है. पोर्नहब प्रीमियम की कीमत लगभग 700 से 800 रुपये प्रति माह होती है जो कि अब 23 अप्रैल तक फ्री में मिलेगा.


Tinder: कोरोनावायरस ने लोगों को अपने घरों में बंद कर दिया है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप किसी को डेट नहीं कर सकते. इसे सुविधाजनक बनाने के लिए टिंडर ने अपना पासपोर्ट फीचर बनाया है, जो 30 अप्रैल तक अपने सभी यूजर्स के लिए फ्री में पसंदीदा जगह चुनकर अन्य शहरों का पता लगाने की सुविधा देगा. यह सुविधा टिंडर प्लस और गोल्ड यूजर्स के लिए उपलब्ध है.


BSNL:बीएसएनएल ने अपने लैंडलाइन यूजर्स के लिए वर्क फ्रॉम होम प्लान लेकर आया है जिसके तहत यूजर्स को 10Mbps की स्पीड से हर दिन 5GB डेटा मिलेगा. 5GB लिमिट खत्म हो जाने के बाद नेटवर्क 1Mbps की स्पीड पर शिफ्ट हो जाएगा. कंपनी अपने लैंडलाइन यूजर्स के लिए फ्री में प्लान पेश कर रही है.


ये भी पढ़ें


स्मार्टफोन को गलत तरीके से Factory Reset करना पड़ सकता है भारी, जानें क्या हैं सही तरीके

iQOO Neo3 5G स्मार्टफोन में मिलेगा हाई रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले, गेमिंग लवर्स को मिलेगा फायदा