कोरोना वायरस की वजह से Xiaomi Mi 10 का लॉन्च टला
Xiaomi ने अपने नए फ्लैगशिप Mi 10 की लॉन्चिंग को टाल दिया है. इससे पहले रियलमी और Vivo भी अपने नए स्मार्टफोन की लॉन्चिंग टाल चुकी हैं.
नई दिल्ली: Vivo, Realme के बाद अब Xiaomi ने भी भारत में Mi 10 का लॉन्च टाल दिया है. कंपनी नए स्मार्टफोन Mi 10 को 31 मार्च, 2020 के दिन लॉन्च करने की तैयारी में थी.
कंपनी ने कहा, “हमने भारत में Xiaomi के फ्लैगशिप Mi 10 के लॉन्च को स्थगित करने का निर्णय लिया है, जो 31 मार्च, 2020 को निर्धारित किया गया था. हम स्थिति का मूल्यांकन कर रहे हैं और जल्द ही एक संशोधित लॉन्च तिथि जारी करेंगे. आपके धैर्य एवं सहयोग के लिए धन्यवाद.'' देश में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए कंपनी ने यह कदम उठाया है.
Realme Narzo का लॉन्च भी टला
रियलमी ने भी 26 मार्च को Narzo स्मार्टफोन की लॉन्चिंग को टाल दिया है. रियलमी इंडिया के सीईओ माधव सेठ ने एक ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी है.लगातार इस फोन के बारे में लगातार जानकारियां मिल रही थीं. कंपनी ने इस सीरिज में दो स्मार्टफोन Narzo 10 और Narzo 10A को लॉन्च करने वाली थी.
Vivo V19 की लॉन्चिंग भी टली
कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए चीन की स्मार्टफोन कंपनी Vivo ने अपने नए स्मार्टफोन V19 के लॉन्च को भी टाल दिया है. जब तक कोरोना का केस हल नहीं होता तक तब शायद कोई बड़ा लॉन्च भारत में नहीं होगा.
यह भी पढ़ें
कोरोना वायरस: वर्क फ्रॉम होम के लोड की वजह से क्या इंटरनेट बंद हो जाएगा?