इस साल फोल्डेबल स्मार्टफोन को लेकर लोगों में काफी क्रेज देखने को मिला. 2020 में सैमसंग और मोटोरोला ने अपने फोल्डेबल फोन लॉन्च किए. अब साल 2021 में शाओमी अपने तीन फोल्डेबल स्मार्टफोन्स लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी की ओर से इस बारे में ट्वीट कर जानकारी दी गई है. डिस्प्ले सप्लाई चेन कंसलटेंट्स यानि DSCC के सीईओ रॉस यंग ने इसके बारे में जानकारी दी है.


यंग के ट्वीट के मुताबिक, मार्केट में अगला फोल्डेबल स्मार्टफोन शाओमी की तरफ से आ सकता है. 2021 में शाओमी मार्केट में 3 नए फोल्डेबल स्मार्टफोन्स लॉन्च कर सकती है. इन स्मार्टफोन को तीन डिजाइन- आउट फोल्डिंग, इन-फोल्डिंग और क्लैमशेल में लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि ट्वीट में इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई कि ये फोन कब तक लॉन्च किए जा सकते हैं.


हालांकि शाओमी के फोल्डेबल फोन को लेकर हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें इसके डिजाइन और फीचर की जानकारी दी गई थी. रिपोर्ट की मानें तो शाओमी के फोल्डेबल फोन का डिजाइन मोटोरोला रेजर से मिलता-जुलता हो सकता है. इसके साथ ही नए फोन में एचडी डिस्प्ले दिया जाएगा. अपकमिंग फोन में पॉप-अप सेल्फी कैमरा हो सकता है. शाओमी ने एक क्लैमशेल टाइप फोन के फोल्डेबल OLED पैनल्स के लिए सैमसंग डिस्प्ले और LG डिस्प्ले को ऑर्डर भी दिया है. फिलहाल कंपनी की ओर से फोन के मॉडल और लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है.


आपको बता दें साल 2021 में शाओमी के अलावा Vivo और Samsung भी अपना फोल्डेबल फोन लॉन्च करने की तैयारी में हैं. Vivo अपना पहला फोल्डेबल फोन नए साल में लॉन्च कर सकती है. इसका डिजाइन काफी हद तक Samsung Galaxy Fold के जैसा हो सकता है. वहीं सैमसंग भी अपने पुराने Galaxy Z Fold 2 से छोटा फोल्डेबल फोन लॉन्च करने की तैयारी में है.


2021 की शुरुआत में ये WhatsApp फीचर्स होंगे लॉन्च, जानें कैसे यूजर्स एक्सपीरिएंस को बनाएंगे और मजेदार