Facebook Latest Update: मेटा ने फेसबुक के लिए एक बड़े फीचर का ऐलान किया है. इस नए फीचर से यूजर्स एक ही फेसबुक अकाउंट से अधिकतम पांच प्रोफाइल बना पाएंगे. कंपनी इस नए फीचर को इसलिए लाई है, क्योंकि वह अपने प्लेटफॉर्म पर यूजर इंगेजमेंट बढ़ाना चाहती है. फेसबुक के इस नए फीचर पर फिलहाल टेस्टिंग हो रही है. रिपोर्ट के अनुसार, टेस्टिंग में शामिल बीटा यूजर्स को अपने एक ही अकाउंट से 5 प्रोफाइल बनाने की सुविधा दी जा रही है. एक्स्ट्रा प्रोफाइल में यूजर्स को अपना असली नाम बताने की भी जरूरत नहीं है. आसान शब्दों में समझिए, इसका मतलब यह है कि आप अपनी पहचान हाइड करके भी किसी पोस्ट पर कॉमेंट कर सकेंगे, हालांकि इस नए फीचर को लेकर बवाल होने की भी संभावना लगाई जा रही है, क्योंकि इससे स्पैम (Spam) और Fake Profile में इजाफा होगा.
नियम उल्लंघन पर Main Account को भी खतरा
मेटा ने कहा, "अतिरिक्त प्रोफाइल को भी फेसबुक की पॉलिसी को मानना होगा." ऐसे में, यदि आप अपनी दूसरी प्रोफाइल से पॉलिसी का उल्लंघन करते हैं, तो आपके मेन अकाउंट को भी खतरा हो सकता है. इस नए फीचर के बारे में बताते हुए Meta ने आगे कहा, "इससे यूजर्स को अलग पहचान के साथ अलग कैटेगरी की Feed मिलेगी. यदि किसी यूजर को गेम और ट्रेवल दोनों में दिलचस्पी है, तो वह इन दोनों कैटेगरी के हिसाब से प्रोफाइल बना पाएगा और उसी अनुसार लोगों को फॉलो कर पाएगा.
Metaverse और Web3 के लिए वॉलेट लॉन्च
पिछले महीने ही मेटा (Meta) ने मेटावर्स और Web3 के लिए अपना वॉलेट पेश किया है. मेटा के इस पेमेंट सिस्टम का नाम Meta Pay है. यह एक यूनिवर्सल पेमेंट मोड है.इसके जरिए मेटावर्स के अलावा साधारण पेमेंट भी हो पाएंगे. बता दें कि Meta Pay, फेसबुक पे का ही नया रूप है.
मेटा पे को लेकर मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग (CEO Mark Zuckerberg) ने अपने एक पोस्ट में कहा, "Web3 की दुनिया में स्वामित्व को लेकर एक बड़ी लड़ाई है. यह लड़ाई महत्वपूर्ण भी है. आने वाले समय में यूजर्स डिजिटल कपड़े पहनने लगेंगे. आने वाले समय में मेटावर्स में शॉपिंग भी की जाएगी, जिसके लिए एक पेमेंट सिस्टम की जरूरत पड़ेगी.
Top 5 LED Bulb: खुद चार्ज होकर बिजली न होने पर भी घंटों तक चलेंगे ये LED Bulbs, Bill भी आएगा कम