Crowdstrike: अगर आप टेक्नोलॉजी जगत की ख़बरें पढ़ते हैं तो पिछले कुछ दिनों में आपने क्राउडस्ट्राइक का नाम जरूर सुना होगा. क्राउडस्ट्राइक साइबर सिक्योरिटी की दुनिया में एक बड़ा नाम है. यह पिछले कुछ दिनों से एक बड़ी टेक्निकल गड़बड़ी के कारण सुर्खियों में चल रहा है. इस कंपनी के एक सॉफ्टवेयर अपडेट में हुई गड़बड़ी का असर पूरी दुनिया के लाखों-करोड़ों कंप्यूटर पर पड़ा. 


क्राउडस्ट्राइक ने यूज़र्स को दिया गिफ्ट


क्राउडस्ट्राइक की इस टेक्निकल गड़बड़ी के कारण दुनियाभर की कई इंडस्ट्री प्रभावित हुई, जिससे अरबों डॉलर का नुकसान हुआ. अब कंपनी ने अपनी इस बड़ी और बेहद गंभीर गलती के लिए माफी मांगी है और क्राउडस्ट्राइक की इस टेक्निकल गड़बड़ी के कारण प्रभावित हुए यूज़र्स को 10 डॉलर का एक ऊबर ईट्स (Uber Eats) गिफ्ट कार्ड ऑफर किया है. भारतीय रुपयों में क्राउडस्ट्राइक के इस गिफ्ट की वैल्यू करीब 837 (आज की तारीख तक) रुपये है.


क्राउडस्ट्राइक ने अपने इस कदम से प्रभावित हुए यूज़र्स की नाराज़गी को कम करने की कोशिश की है, लेकिन उनके इस कदम ने इस बात को भी साबित कर दिया है कि उन्होंने एक बड़ी गलती की है. हालांकि, दुनियाभर के बहुत सारे यूज़र्स का मानना है कि 10 डॉलर का गिफ्ट इस तरह की बड़ी दिक्कत के लिए पर्याप्त मुआवज़ा नहीं है. यूज़र्स का मानना है कि क्राउडस्ट्राइक को इस मसले को बेहद गंभीरता से लेना चाहिए. उधर, कंपनी ने भी इस टेक्निकल मिस्टेक के कारण हुए वित्तीय नुकसान और प्रॉडक्टिविटी लॉस का हिसाब लगाना शुरू कर दिया है.


साइबर सिक्योरिटी से उठा लोगों का भरोसा


क्राउडस्ट्राइक की इस बड़ी घटना ने साइबर सिक्योरिटी इंडस्ट्री के भरोसे को भी कम किया है. साइबर सिक्योरिटी की इंडस्ट्री में दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक क्राउडस्ट्राइक की इस तरह की बड़ी गलती ने पूरी दुनिया के करोड़ों लोगों को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या सच में ये कंपनियां उनकी डेटा को सुरक्षित रखने के लायक है?


यह भी पढ़ें:


Independence Day Offer 2024: रिचार्ज प्लान महंगा करने के बाद जियो ने दिया शानदार ऑफर, बच जाएंगे पूरे 1000 रुपये