Cryptocurrency Scam: साइबर क्राइम के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. आए दिन कुछ ना कुछ ऐसा सुनने को मिल जाता है जोकि साइबर फ्रॉड से जुड़ा हो. इसी कड़ी में एक नया मामला सामने आया है जिसमें दिल्ली के शख्स से क्रिप्टोकरेंसी और शेयर बाजार के नाम पर 91 लाख रुपये ठग लिए गए. इतना ही नहीं इस पूरी ठगी में बैंक कर्मचारी भी शामिल है. पुलिस ने इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया है. 


कैसे बनाया ठगी का शिकार? 


आरोपियों ने शख्स को अपने जाल में फंसाने के लिए पहले एक वॉट्सऐप ग्रुप में शामिल किया. इस ग्रुप में लोगों को शेयर बाजार से रिलेटेड सलाह दी जाती थी और मासूम लोगों को फंसाने के लिए ऐसा दिखाया जाता है कि वो अमीर होते जा रहे हैं और लगातार पैसे कमा रहे हैं. इसके बाद लालच देकर क्रिप्टोकरेंसी में इन्वेस्ट करने के लिए कहा जाता है. विक्टिम ने इस तरह अपने 91 लाख रुपये गंवा दिए और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.  


पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार


जब पुलिस के पास ये शिकायत पहुंची तो पुलिस एक दूसरे केस को लेकर जांच कर रही थी. पुलिस ने पाया कि ये दोनों मामले एक दूसरे से जुड़े हो सकते हैं. पुलिस ने उस अकाउंट की जांच की तो पता चला कि बैंक अकाउंट किसी गौरव के नाम से था. जांच के बाद पुलिस को कुछ डिजिटल सबूत मिले और दो लोगों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया गया. इसके बाद 5 और आरोपियों को अरेस्ट कर लिया गया. 


अब आपके लिए यह जानना जरूरी है कि किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक ना करें. इसके साथ ही किसी धमकी भरी कॉल के आने पर धैर्य से काम लें. स्कैमर्स मासूम लोगों को फंसाने के लिए कई तरह के हथकंडे इस्तेमाल करते हैं. इस तरह आपको स्मार्ट तरीके से काम लेना होगा. 


यह भी पढ़ें:-


अगर आपको मिल रहे ये संकेत तो हैक हो चुका है आपका Telegram! तुरंत उठाएं ये कदम