Signal Cyber Attack: व्हाट्सएप (WhatsApp) की हैकिंग के बाद टेलीग्राम (Telegram) और सिग्नल (Signal) ने बड़े-बड़े दावे किए थे. अब Signal के दावे फेल होते दिखाई दे रहे हैं. Signal पर साइबर अटैक की खबर सामने आई है. इस अटैक में करीब 1,900 यूजर्स के फोन नंबर के लीक होने का दावा किया जा रहा है. दरअसल यह साइबर अटैक Twilio Inc पर किया गया है जो कि Signal का वेरिफिकेशन सर्विस प्रोवाइडर है.


हैकर्स के पास पहुंचे वेरिफिकेशन में इस्तेमाल होने वाले कोड


रिपोर्ट के अनुसार, हैकर के पास वे सभी कोड भी जा चुके हैं, जिनका इस्तेमाल वेरिफिकेशन के लिए किया जाता है, हालांकि Signal ने अपने एक ब्लॉग में दावा किया है कि मैसेज हिस्ट्री, प्रोफाइल की जानकारी और कॉन्टेक्ट लिस्ट तक हैकर की पहुंच नहीं हो पाई है. बता दें, इस अटैक में हैकर के हाथ 1,900 यूजर्स का डाटा लगा है.


सिग्नल ने इस हैकिंग पर बयान दिया है कि हैकर किसी अन्य डिवाइस से कोड के जरिए किसी के अकाउंट को लॉगिन कर सकता है. इस महीने की शुरुआत में ही हैकिंग की जानकारी मिलने के बाद ट्विलियो ने बताया था कि हैकिंग की जांच में वह सिग्नल (Signal) की मदद कर रहा है. Twilio Inc के पार्टनर में Ford Motor, Mercado Libre और HSBC जैसी 2,56,000 बिजनेस कम्पनियों के नाम शामिल हैं. 


चीन में भी हुआ बड़ा साइबर अटैक


हाल ही में चीन में भी बड़ा साइबर अटैक किया गया था जिसमें 48.5 मिलियन कोरोना मरीजों का डाटा लीक हो गया था. इस हैकिंग में शामिल हैकर का यूजरनेम XJP था औरक उसने हैक किए डाटा को 4,000 डॉलर (करीब 3,20,000 रुपये) में हैकर फोरम पर बेच दिया है.


Realme 9i पर मिल रहा शानदार Discount, फोन में है 50MP कैमरा, जानें डिस्काउंट के बाद की कीमत