इस देश में सरकारी वेबसाइट्स पर बड़ा Cyber Attack, Instagram, Facebook, YouTube सब किया हैक
Cyber Attack in Srilankan Govt Websites: पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि हमारे यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, टिकटॉक और एक्स पर साइबर हमले हुए. अब तक लगभग सभी प्लेटफॉर्म को रिकवर कर लिया है.
Cyber Attack in Srilanka: श्रीलंका पुलिस के सोशल मीडिया अकाउंट और सरकार के प्रिंटर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर मंगलवार को साइबर हमले हुए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, टिकटॉक और एक्स पर हमले हुए. लेकिन इसके बाद यूट्यूब के अलावा बाकी सबको रिस्टोर कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि हैकर्स की पहचान कर ली गई है और जांच जारी है.
पुलिस प्रवक्ता ने दी ये जानकारी
पुलिस प्रवक्ता एवं अधीक्षक के बी मनथुंगा ने कहा, ‘‘हमारे यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, टिकटॉक और एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर साइबर हमले हुए. अब तक हमने यूट्यूब को छोड़कर बाकी सभी प्लेटफॉर्म पर अपना नियंत्रण बहाल कर लिया है.’ उन्होंने कहा कि हैकर की पहचान की जा रही है और जांच की जा रही है.
सरकारी विभाग का वेबसाइट भी हैक
सरकारी एजेंसी ‘कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम’ (सीईआरटी) के अनुसार, पुलिस के सोशल मीडिया अकाउंट के अलावा सरकार के प्रिंटर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट भी हैक की गई. उसने कहा कि हमले के पीछे कौन सा ग्रुप है, इसकी पहचान अब तक नहीं हो पाई है. सीईआरटी ने कहा कि जिस वेबसाइट पर सभी सरकारी प्रकाशन, प्रमुख घोषणाएं प्रकाशित होती हैं, उसमें सेंध लगाई गई.
क्राइम एक्सपर्ट देते हैं ये जरूरी सलाह
क्राइम एक्सपर्ट के मुताबिक, इस डिजिटल युग में साइबर क्राइम के मामले बढ़े हैं. इससे सुरक्षित रहने का तरीका जागरूक रहना है और किसी भी अनजान के साथ अपनी जानकारी साझा करने के साथ बचना चाहिए. एक्सपर्ट के मुताबिक, अगर बच्चों के साथ स्कैम होता है तो अभिभावकों की ये जिम्मेदारी हैं कि अपने बच्चों जागरूक करें. क्योंकि ठग कई बार बच्चों को अलग-अलग तरीके से टारगेट करते हैं और उन्हें ब्लैकमेल करके पैसा ऐंठने की कोशिश करते हैं.
ये भी पढ़ें-
खुद के प्रोडक्ट को बेच नहीं पाई Apple, Vision Pro हेडसेट का प्रोडक्शन रोका, ये है वजह