Cyber Fraud Alert: अगर बचना चाहते हैं साइबर फ्रॉड से तो अपनाएं ये तरीके, नहीं तो देखते-देखते खाता हो जाएगा खाली
Fraud Tips: जागरूकता की वजह से ठगी के तरीको में लगातार बदलाव आया है. लोग फ्रॉड से बचने के लिए कई तरीके अपना रहे हैं. हाल के दिनों में पैनकार्ड मिसयूज करके लोन लेने व फर्जीवाड़ा करने के कई केस आए हैं.
How to Stop PanCard Missuse : अगर आपके पास पैनकार्ड (PanCard) है तो यह खबर आपके काम की है. इसे आपको जरूर पढ़ना चाहिए. दरअसल जैसे-जैसे लोगों में जागरूकता बढ़ रही है, वैसे-वैसे साइबर क्रिमिनल्स (Cyber Criminals) भी ठगी के तरीके बदल रहे हैं. ऐसे में आप तमाम सावधानी बरतने के बाद भी ठगी के शिकार हो सकते हैं. सबसे जरूरी बात ये है कि आपको ठगी का पता भी नहीं चल पाता.
लगातार ठगी के ऐसे केस आ रहे हैं, जिनमें जालसाज किसी के पैनकार्ड (Pancard) की डुप्लिकेट कॉपी बनाकर लोन या क्रेडिट कार्ड (Credit Card) ले लेते हैं और फिर उसका भुगतान नहीं करते. बाद में बैंककर्मी या तो आपको तंग करते हैं या आपका सिबिल स्कोर खराब हो जाता है. ऐसे में आपको बहुत सावधानी बरतने की जरूरत है. आज हम आपको बता रहे हैं ठगी के उस नए तीरके के बारे में जिनके बारे में लोग नहीं जानते. साथ ही हम बताएंगे कुछ ऐसे उपाय जिनसे आप इस तरह की ठगी से बच सकते हैं.
पैनकार्ड मिसयूज करके ले लेते हैं लोन
साइबर सेल के पास ऐसे कई पीड़ित पहुंचे हैं, जिन्होंने कोई लोन लिया ही नहीं और पेमेंट के लिए उन्हें तंग किया जा रहा है. जब मामले की पड़ताल की गई तो पता चला कि उनके पैनकार्ड का मिसयूज करके किसी ने लोन ले लिया है. वहीं कुछ ऐसे भी केस आए हैं जिनमें लोग जब लोन (Loan) कराने गए तो उन्हें पता चला कि उनका सिबिल स्कोर (Cibil Score) खराब है. वह डिफॉल्टर हैं, उन्होंने एक लोन की पेमेंट नहीं की, जबकि ऐसा कोई लोन उन्होंने कभी लिया ही नहीं होता.
Meta And Facebook: मेटा के लिए फेसबुक यूजर बेस में गिरावट का क्या मतलब है?
इसलिए जरूरी है सिबिल स्कोर चेक करना
ऊपर हमने ठगी के 2 नए तरीके बताए जिसमें आपके पैनकार्ड (Pancard) का इस्तेमाल कर लोन कर लिया जाता है और आपको इसका पता कई साल बाद चलता है. इस बीच आप डिफॉल्टर भी हो चुके होते हैं. अब सवाल उठता है कि कैसे पता चले कि आपके पैन कार्ड पर कोई लोन है या नहीं. इसके लिए सबसे अच्छा तरीका यही है कि आप समय-समय पर अपना सिबिल (Cibil Score) स्कोर चेक करते रहें. इससे आपको पता चलता रहेगा कि आपके पैनकार्ड पर कितने और कौन-कौन से लोन चल रहे हैं. ऐसी स्थिति में आप उस ठगी से बच सकते हैं जिसका आपको पता ही नहीं होता है.
इस तरह बचें ठगी से
- 2-3 महीने के अंतराल पर अपना सिबिल स्कोर चेक करते रहें.
- सिबिल स्कोर अब फ्री में भी चेक किया जा सकता है. इसके लिए कई ऐप मौजूद हैं. सबसे आसान तरीका पेटीएम पर है.
- सिबिल स्कोर देखने से मतलब सिर्फ स्कोर देखकर रुकने से नहीं है, बल्कि आप ध्यान से एक-एक लोन डिटेल्स भी देखें. अगर कोई लोन ऐसा हो जो आपने नहीं लिया है तो फौरन शिकायत करें.
- कई बार हमें कई जगह आइडेंटिटी प्रूफ दिखाने की जरूरत पड़ती है. ऐसी स्थिति में हम पैनकार्ड दिखा देते हैं. कोशिश कीजिए कि पैनकार्ड को बाहर कहीं भी न दें. आइडेंटिटी प्रूफ के लिए आप वोटर कार्ड या फिर आधार कार्ड दिखा सकते हैं.
- अगर पैनकार्ड कहीं फोटोकॉपी करा रहे हैं, तो ध्यान से देखें कि आपके कार्ड की कॉपी वह दुकानदार तो नहीं रख रहा है.
- इसके अलावा आपके पैनकार्ड पर हुई हाई वैल्यू ट्रांजेक्शन की डिटेल फॉर्म 26AS में भी मिल जाती है. इसे देखकर भी आप पता कर सकते हैं कि आपके पैनकार्ड का मिसयूज तो नहीं हुआ. आप इकम टैक्स की वेबसाइट से 26AS फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं. इसे TRACES के पोर्टल से भी ले सकते हैं.