WhatsApp Fraud : अगर आपके Whatsapp पर भी इंटरनेशनल नंबर से कॉल आ रही है, तो तुरंत सावधान हो जाएं नहीं तो आप साइबर फ्रॉड का शिकार हो सकते हैं. हाल के महीनों में Whatsapp पर लोगों के साथ ऑनलाइन फ्रॉड के मामले सामने आए हैं. जहां पर ऑनलाइन ठग लोगों को इंटरनेशनल नंबर से कॉल करके एक्स्ट्रा कमाई करने के लिए पार्ट टाइम वर्क का ऑफर दे रहे हैं. पैसे कमाने के चक्कर में अब तक कई लोग इस फ्रॉड का शिकार हो चुके हैं. 


Whatsapp पर इन कोड्स से रहें सतर्क


Whatsapp पर +212 और +27 कोड से कॉल आएंगी, जिससे यूजर्स को लगेगा की ये कॉल मोरक्को या फिर साउथ अफ्रीका से आ रही हैं. लेकिन ऐसा नहीं है. भारत में ही कहीं पर बैठकर साइबर ठग आपको कॉल कर रहे होते हैं. जानकारी के मुताबिक, इथियोपिया (+251), मलेशिया (+60), इंडोनेशिया (+62), केन्या (+254), वियतनाम (+84) से भी लोगों को इंटरनेशनल कॉल्स आ रही हैं. 


ऐसे पहचानें फ्रॉड कॉल्स को 


यूजर्स जल्दी फ्रॉड कॉल्स को पहचान नहीं पाते हैं. असल में सिर्फ आवाज सुनकर ये पता लगाना कि सामने वाला सच बोल रहा है या फिर झूठ, आसान नहीं है. आपको हम इन साइबर ठगों के काम करने का तरीका बताएंगे, जिसके बाद आप कॉल आने पर आप पहचान जाएंगे कि ये फ्रॉड कॉल है या सही कॉल है.  साइबर ठग दिन में दो या तीन बार कॉल करते हैं. कभी-कभी दो दिन में एक बार कॉल आती है. कॉल उठाने के बाद साइबर ठग खुद को HR बताएगा और आपको पार्ट टाइम जॉब ऑफर करेगा.


ठग रिव्यू लिखने या फिर Youtube वीडियो लाइक करने के कहेंगे. लोगों का विश्वास जीतने के लिए कभी-कभी ठग उनके अकाउंट में छोटी सी रकम भी भेजते हैं.  विश्वास जीतने के बाद आपसे ऐप को डाउनलोड करने के लिए कहा जाएगा. फिर आपसे पैसे निवेश करने के लिए बोला जाएगा. 


निवेश करने के बाद यूजर अपने पैसे वापस नहीं निकाल सकता है. ऐसा होने पर समझ जाएं कि आप साइबर फ्रॉड का शिकार हो गए हैं. ऐसे फ्रॉड्स से बचने के लिए अगर आपके पास बार-बार इंटरनेशनल नंबर से कॉल आ रही है. तो उस नंबर को तुरंत ब्लॉक कर दें. ऐसी किसी भी कॉल पर विश्वास न करें.


ये भी पढ़ें-


 


अब Desktop पर भी उठा सकेंगे Circle To Search फीचर का मजा, जानें कैसे करें इसका यूज?