साइबर अपराधियों ने एक फ्री वेब पर 2.9 करोड़ नौकरी चाहने वाले भारतीयों के व्यक्तिगत डेटा पोस्ट किया है. इस वेबसाइट का नाम डार्क वेब है. इस बात की जानकारी ऑनलाइन खुफिया फर्म साइबल ने दी है. इस फर्म ने हाल ही में फेसबुक और Unacademy की हैकिंग का खुलासा किया था.


साइबल ने शुक्रवार को एक ब्लॉग में कहा, "29.1 मिलियन भारतीय नौकरी पेशा लोगों की निजी जानकारी मुफ्त में डीप वेब में लीक हो गई है. हम आमतौर पर इस तरह के लीक को हर समय देखते हैं. जो डेटा लीक हुआ है उसमें कई लोगों की एज्युकेशन से जुड़ी जानकारी और उनके घर का पता शामिल है. जानकारी और मिलने पर पोस्ट को अपडेट किया जाएगा. ''


भारत में कुछ प्रमुख जॉब वेबसाइटों के नाम पर फोल्डर्स भी साइबल की ओर से पोस्ट किए गए स्क्रीनशॉट पर दिखाई दिए. ये फर्म लीक के सोर्स का पता लगा रही है. साइबर इंटेलिजेंस फर्म ने कहा कि लोगों की निजी जानकारियों में उनका ईमेल, फोन, घर का पता और वर्क एक्सपीरियंस शामिल हैं. साइबर इंटेलिजेंस फर्म का कहना है कि साइबर क्रिमिनल्स हमेशा इस तरह की व्यक्तिगत सूचनाओं की तलाश में रहते हैं, ताकी वो जुर्म को बढ़ावा दे सकें.


ये भी पढ़ें


20 हजार से कम में खरीदें ये शानदार एयरकंडीशनर, गर्मी से मिलेगी राहत


Airtel vs Jio vs Vodafone: कौन सी कंपनी दे रही है सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान, जानें