Cyber Fraud: रक्षाबंधन के मौके पर ऐसे मैसेज से रहें सावधान! फीका पड़ सकता है त्यौहार
रक्षाबंधन के त्यौहार में साइबर ठग इंडिया पोस्ट के नाम से मैसेज भेजकर लोगों को अपना शिकार बना सकते हैं. अगर आपके पास ऐसे कोई मैसेज आता है तो उससे बचने के लिए करें ये काम.
![Cyber Fraud: रक्षाबंधन के मौके पर ऐसे मैसेज से रहें सावधान! फीका पड़ सकता है त्यौहार cyber criminals send fake messages of India Post to people On Rakshabandhan be alert Cyber Fraud: रक्षाबंधन के मौके पर ऐसे मैसेज से रहें सावधान! फीका पड़ सकता है त्यौहार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/09/1b5b9c743718f2094c4d736389ae6c7417232051105861071_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
रक्षाबंधन आने में कुछ दिन ही बचे हुए हैं. भाई बहन के इस खास त्यौहार को देखते हुए बाजार भी सज गए हैं. जो भाई काम की वजह से बहनों से दुर हैं. वो उनको राखी का गिफ्ट पार्सल के जरिए भेजते हैं. लेकिन इस खास त्यौहार पर भी साइबर ठगों की नजर है. जोकि एक गलती के चलते आपको अपना शिकार बना लेंगे और आपको पता भी नहीं चलेगा. रक्षाबंधन को देखते हुए साइबर ठग एक बार फिर एक्टिव हो गए हैं. इस बार वो इंडिया पोस्ट के जरिए लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं. चलिए जानते हैं कैसे लोगों को बना रहें हैं अपना शिकार.
लोगों को मैसेज भेजकर बना रहे शिकार
रक्षाबंधन पर कई भाई अपनी बहनों को गिफ्ट भेजते हैं. इसी बात का फायदा अब साइबर ठग उठा रहे हैं. जहां पर लोगों के पास इंडिया पोस्ट के नाम से मैसेज आता हैं जिसमें लिखा होता है कि आपका एक पार्सल आया है लेकिन पता अधूरा और ठीक से न लिखा होने की वजह से पार्सल को डिलीवर करने में परेशानी हो रही है. मैसेज में एक लिंक भी दिया हुआ होता है. लोगों से कहा जाता है कि उस लिंक पर क्लिक करके अपना पूरा पता अपडेट कर सकते हैं.
ऐसे हो रहा है स्कैम
उस लिंक पर जाकर लोगों को अपना पता अपडेट करना होता है. आप जैसे ही लिंक पर क्लिक करते हैं तो या तो आपका फोन हैक कर लिया जाता है यहां वहां आपको रीडिलीवरी के नाम पर एक छोटी सी रकम भरने को कही जाती है. ये रकम 25-50 रूपये होती है. छोटी रकम होने की वजह से लोग अपने डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स भड़कर पेमेंट कर देते हैं, इसी गलती की वजह से लोगों के डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स स्कैमर्स के पास पहुंच जाती है.
कैसे बचें ऐसे स्कैम से-
-अंजान मैसेज और ईमेल से सावधान रहें, अगर आपके पास ऐसे मेसेज आ रहे है तो कोई भी कदम उठाने से पहले उसकी अच्छे से जानकारी ले लें.
-सबसे जरुरी बात ये हैं कि किसी भी अंजान लिंक पर क्लिक न करें. इससे आपके साथ धोखाधड़ी होने की संभावना बढ़ जाती है. ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ.
-इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि अगर आपसे कोई आपकी व्यक्तिगत जानकारी या भुगतान के लिए बोल रहा है, तो सबसे पहले कंपनी या संगठन के कस्टमर स्पोर्ट को संपर्क करें और उनसे इस बारे में जानकारी लें. हैकर्स द्वारा बनाई गई कहानी की जांच करने के लिए आप इंडिया पोस्ट या अन्य कूरियर कंपनियों की कस्टमर स्पोर्ट सर्विस को कॉल कर सकते हैं.
-साइबर फ्रॉड होने की स्थिति में तुरंत 1930 नंबर पर शिकायत दर्ज कराएं. साइबर क्राइम पोर्टल cybercrime.gov.in पर भी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है.
ये भी पढ़ें-
Watch: गूगल के रोबोट ने खूब छुड़ाए पसीने, खेला ऐसा टेबल टेनिस कि देखते रह गए खिलाड़ी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)