एक्सप्लोरर
Advertisement
Cyber Fraud: अलग-अलग तरीकों से लोगों को ठग रहे हैं साइबर जालसाज, ऐसे बचें इनसे
Cyber Fraud: रिवार्ड, कैशबैक जैसे लालच देकर फोन कॉल, एसएमएस, ईमेल जैसी टेक्नोलॉजी की मदद से साइबर ठगी को अंजाम दिया जा रहा है.
Cyber Fraud: साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. साइबर ठग अलग-अलग हथकंडे अपनाकर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. रिवार्ड, कैशबैक जैसे लालच देकर फोन कॉल, एसएमएस, ईमेल जैसी टेक्नोलॉजी की मदद से साइबर ठगी को अंजाम दिया जा रहा है. आज हम आपको बता रहे हैं कि साइबर ठगी से कैसे बचा जा सकता है.
ठगी से बचने के तरीके
- फोन पर किसी को भी बैंक खाते, डेबिट या क्रेडिट कार्ड की डिटेल न दें.
- बैंक अधिकारी फोन, मैसेज, ईमेल या किसी लिंक के जरिए ग्राहकों की बैंकिंग डिटेल्स नहीं मांगते हैं.
- यह भी देखा गया है कि कभी-कभी ठग बैंककर्मी या कंपनी का अधिकारी बनकर फोन करता है और समस्या के समाधान के लिए एक लिंक भेजता है.
- इस लिंक को अगर क्लिक किया तो एक फॉर्म खुलता है जिसमें आपसे कुछ जानकारियां भरने के लिए कहा जाता है. अगर आपने ये जानकारियां भर दी तो समझ लें आप ठग के जाल में फंस गए.
- फोन पर आए किसी लिंक पर क्लिक न करें और न ही कोई फॉर्म भरें.
- ओटीपी, यूपीआई पिन या एटीएम पिन किसी के साथ शेयर न करें.
- केवाइसी के लिए एसएमएस आए तो ध्यान न दें. एसएमएस में दिए गए मोबाइल नंबर पर कॉल न करें.
- नौकरी, पॉलिसी बोनस, लॉटरी, सस्ता लोन वाले ऑफर के एसएमएस, ईमेल, आदि आते रहते हैं. इन पर कभी भरोसा न करें.
ये गलती अक्सर करते हैं लोग
- कभी भी किसी कंपनी या बैंक का नंबर गूगल पर सर्च नहीं करना चाहिए. इसकी वजह यह है कि इंटरनेट पर आपको जो नंबर मिले हो सकते हैं वो जालसाजों ने डाले हो.
- अगर आपको किसी कंपनी, बैंक का आधिकारिक कस्टमर केयर नंबर चाहिए तो उस कंपनी या बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाएं.
इन बातों का रखें ध्यान
- अगर आपको शिकायत करनी है तो बैंक/कंपनी का सोशल मीडिया हैंडल या आधिकारिक ईमेल आईडी पर भी शिकायत करें.
- आपने किसी अगर बैंक/कंपनी में कोई शिकायत की है और उसके बाद आपको पास कोई फोन आता है जिसमें आपसे कोई खाते या कार्ड से जुड़ी डिटेल मांगी जाती है तो कभी न दें.
यह भी पढ़ें :
नए IT नियम के बाद Facebook हुआ सख्त, 46 दिन में इतने करोड़ यूजर्स के कंटेंट पर हुई कार्रवाई
WhatsApp Upcoming Features: WhatsApp पर इस साल आएंगे ये धांसू फीचर्स, बिल्कुल बदल जाएगा अंदाज
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
टेलीविजन
यूटिलिटी
Advertisement
कमर आगाअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार
Opinion