Cyber Fraud Through Mobile Number: आजकल साइबर फ्रॉड लगातार बढ़ता ही जा रहा है. आपको पता भी नहीं होता और आपके साथ बड़ा स्कैम हो जाता है. एक स्कैम ऐसा भी है जिसमें साइबर क्रिमिनल्स आपके नंबर का गलत इस्तेमाल कर लोगों को ठगी का शिकार बनाते हैं. TRAI और दूरसंचार विभाग की ओर से 9 नंबरों की लिमिट तय की गई है, जिसमें ज्यादा नंबर होने पर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है.


आपका यह जानना बेहद जरूरी है कि आपके नाम पर कितने नंबर रजिस्टर्ड हैं, ताकि आर किसी कानूनी झमेले में ना फंसे. अगर आपके नाम पर कोई अंजान नंबर रजिस्टर्ड है तो इसका इस्तेमाल अवैध गतिविधियों के लिए किया जा सकता है. अपने नाम पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबरों की संख्या पता लगाने के दो तरीके हैं. आइए हम आपको बताते हैं. 


ऐसे कर सकते हैं पता


अपने मोबाइल नंबर या सिम से जुड़ी जानकारी हासिल करने के लिए आप संचार साथी पोर्टल tafcop.sancharsaathi.gov.in का यूज कर सकते हैं. यहां जाकर आपको Citizen Centric Services पर टैप करना है और उसके बाद Know Your Mobile Connection पर क्लिक करें. आप यहां मोबाइल कनेक्शन के बारे में चेक कर सकते हैं. 


यहां आपको अपना मोबाइल नंबर एंटर करना है और कैप्चा को टाइप करना है. इसके लिए आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा और उस ओटीपी को एंटर करना है. जब आप ओटीपी शेयर करेंगे तो सारी डिटेल्स स्क्रीन के सामने आ जाएगी. यहां आपको पता चल जाएगा कि आपके नाम पर कितने सिम कार्ड जारी किए जा चुके हैं. 


तुरंत दर्ज कराएं शिकायत


अगर आपको पता चलता है कि आपके नाम से कोई सिम कार्ड का यूज कर रहा है तो आप उस नंबर को रिपोर्ट करा सकते हैं और साथ ही इसकी शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं. इसके बाद सरकार उन नंबर की जांच करेगी, जो कि आपके नाम पर चल रहे हैं और जिनकी शिकायत आपने की है. फर्जी तरीके से जारी होने पर सरकार उस नंबर को ब्लॉक कर देगी. 


यह भी पढ़ें:-


इस Tab से बजट पेश कर रही हैं वित्त मंत्री Nirmala Sitaraman, जानिए कितनी है कीमत